Shukra Grah Upay: कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत कर देगा ये खास रत्न, संपत्ति से लेकर पैसों से भर जाएगी तिजोरी

नितिन शर्मा | Updated:Dec 18, 2023, 10:13 AM IST

शुक्र ग्रह से जीवन में हर सुख सुविधा प्राप्त होती है. सुख संपत्ति से लेकर पैसे और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती, लेकिन इस ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ जाती है.

डीएनए हिंदी: (Shukra Grah Ke Upay) शुक्र ग्रह धन, वैभव और ऐश्वर्य का कारक होता है, जिस भी व्यक्ति की कुंडली पर शुक्र ग्रह की कृपा होती है. उसे जीवन में हर सुख सुविधा प्राप्त होती है. सुख संपत्ति से लेकर पैसे और ऐश्वर्य की कमी नहीं होती, लेकिन इस ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ जाती है. कर्ज से लेकर घर में दरिद्रता का वास होने लगता है. दांपत्य जीवन में गृह क्लेश शुरू हो जाता है, व्यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रह जाता है. व्यक्ति को जीवन में संघर्षों से गुजरना पड़ता है. अगर आपकी भी यही स्थिति है तो कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के उपाय कर सकते हैं. 

अगर आप परेशानी और दिन रात के काम में व्यस्तता की वजह से समय नहीं निकाल पाते हैं तो एक रत्न धारण कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है. तब उन्हें शुक्र ग्रह से संबंधित रत्न धारण कर लेना चाहिए. इससे जातक को लाभ प्राप्त होता है. उसका जीवन फिर से पटरी पर आना शुरू हो जाता है. जीवन में चल रहे दोष और क्लेश की समाप्ति होती है. आइए जातने हैं कौन सा रत्न कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में ला देता है. 

ज्योतिष शास्त्र में बताएं गए हैं कई रत्न

ज्योतिष शास्त्र में रत्नों के बारें में काफी विस्तार से बताया गया है, जिस प्रकार अलग अलग ग्रह और राशि के अनुसार उपाय किए जाते हैं. ठीक उसी तरह अलग अलग ग्रहों को कमजोर स्थिति से मजबूत स्थिति में लाने के लिए रत्नों को धारण किया जाता है. अगर तुला, वृषभ और कुंभ राशि वाले लोग ​जीवन में कष्टों से जूझ रहे हैं तो हीरे का रत्न धारण कर सकते हैं. इनके लिए हीरा बहुत ही शुभ होता है. इस रत्न को धारण करते ही कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है. व्यक्ति का जीवन सुख और संपन्नता के साथ बीतता है. व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होने लगता है. 

इस रत्न को धारण करने से मजबूत होता है शुक्र

रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने से हीरा रत्न बेहद कारगर है. इस रत्न को धारण करने से सुख, संपत्ति और धन की प्राप्ति होती है. हालांकि हीरा महंगा रत्न है. अगर आप हीरा नहीं खरीद पा रहे हैं तो ओपल रत्न धारण कर लें. ओपल भी एक रत्न है. इस रत्न को धारण करने से भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Diamond Stone Shukra Grah Effects Shukra Grah Upay Shukra Grah Strong Stone