डीएनए हिंदी: शास्त्रों के अनुसार, सभी ग्रहों की स्थिति से जातक की कुंडली पर प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष (Jyotish Shastra) में सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है. कई ग्रहों को शुभ माना जाता है जबकि बहुत से ग्रहों को अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, शुक्र ग्रह को शुभ नतीजे देने वाला ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह लग्जरी लाइफस्टाइल और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह जातक के जीवन शुभ परिणाम देता है हालांकि शुक्र ग्रह की राहु, केतु, और मंगल के साथ युति (Shukra Grah Yuti) जातक के लिए नकारात्मक साबित हो सकती है. इस बार होली के बाद शुक्र ग्रह की राहु के साथ युति (Shukra Rahu Yuti 2023) बन रही है यह युति कई राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाली है.
शुक्र राहु युति 2023 (Shukra Rahu Yuti 2023)
शुक्र और राहु ग्रह की युति होली के चार दिनों बाद यानी 12 मार्च को मेष राशि में होने वाली है. राहु और शुक्र ग्रह 12 मार्च को इस युति के बाद से 6 अप्रैल तक एक साथ ही रहेंगे. होली के बाद शु्क्र राहु की यह युति 4 राशि के जातकों के लिए बहुत ही अशुभ होगी. तो चलिए जानते हैं कि शुक्र ग्रह की राहु के साथ युति (Shukra Rahu Yuti 2023) किन राशि के जातकों के जीवन को प्रभावित करेंगी.
यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र और राहु ग्रह की युति मेष राशि के लग्न भाव में ही होने वाली है. ज्योतिषीय के अनुसार, इस युति के कारण मेष राशि के जातकों के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. आप इस दौरान किसी ऐसे व्यक्ति के करीब आ सकते हैं जो आपके लिए सही नहीं होगा. आपको दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए बहुत ही कड़े प्रयास करने पड़ेंगे.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि के जातकों को शुक्र राहु की युति के दौरान बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. यह आपकी लव लाइफ को प्रभावित कर सकती है ऐसे में आपको सावधानी से और वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करनी चाहिए. बातचीत के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी का भी मन दुखी न हो.
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
आपके लिए भी यह युति अशुभ साबित हो सकती है यह आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. आपती वाणी में कठोरता के कारण लोग प्रभावित हो सकते हैं. दुर्घटना की संंभांवना बनी रहेंगी ऐसे में आप वाहन चलाते समय अधिक सावधानी रखें.
मीन राशि (Pisces Zodiac)
शुक्र राहु की युति से मीन राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होगा. आपको इस दौरान संभलकर रहने की जरूरत है. आपको इस युति के कारण दांपत्य जीवन में परेशानी हो सकती है. आपका पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है. पित-पत्नी में अनबन की वजह से आप तनाव में रहेंगे.
यह भी पढ़ें - Holi 2023 Date: 7 या 8 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-तिथि व इससे जुड़ी पौराणिक कथा
शुक्र राहु की युति के प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय (Shukra Rahu Yuti Upay)
शुक्र राहु ग्रह की युति से आपका जीवन बहुत ही अधिक प्रभावित हो रहा है और आपकी समस्याएं बढ़ रही है तो ऐसे में "ॐ शुं शुक्राय नमः" मंत्र का रोज जाप करें. शुक्रवार के दिन व्रत करें और सफेद वस्त्र धारण करके पूजा पाठ करें. इस दिन खाने में दही और खीर का सेवन करें. राहु के प्रभाव से बचने के लिए जरूरतमंदों को अन्न का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.