Evil Eye Sign: बुरी नजर का संकेत हैं ये घटनाएं, घर-परिवार और बच्चों पर लगी टोक ऐसे उतारें

Written By ऋतु सिंह | Updated: Dec 05, 2022, 11:45 AM IST

Evil Eye Sign: बुरी नजर का संकेत हैं ये घटनाएं, घर-परिवार और बच्चों पर लगी टोक ऐसे उतारें 
 

Nazar Lagne ke Lakshan: बुरी नज़र किसी को कभी लग सकती है और अगर आप इसके चेपट में हैं तो कुछ लक्षणों से पहचान सकते हैं.

डीएनए हिंदीः कई बार जीवन सब अच्छा चल रहा होता है लेकिन अचानक से स्वास्थ्य से लेकर संबंध और धन का का नाश (Sudden loss of health to relationship and wealth) होने लगता है. अगर आपके या आपके घर-परिवार के साथ कुछ भी बुरा हो रहा (Bad is happening with family) है तो आपको खुद ही इस नजर को उतार (Nazar Utarna) लेना चाहिए. 

कई बार ऐसा होता है कि किसी की टोक से बनता हुआ काम बिगड़ने लगता (Work interpret or  spoiled) है. किसी की हाय लगने का असर सेहत से लेकर धन तक पर होता है. बच्चों को टोक या नजर जल्दी ( Buri Nazar On Children) लगती है. तो चलिए जानें कि नजर लगने के लक्षण (Sign of bad Evil Eye) क्या होते हैं और इससे बचने के लिए किन मंत्रों जपना और उपाय को करना चाहिए. 

क्या मांगलिक का गैर मांगलिक के साथ हो सकता है विवाह ? क्या वाकई लगता है दोष ?  

बुरी नज़र के लक्षण पहचान लें (Recognizing the Symptoms of the Evil Eye)

  • घर में क्लेश होना, चोरी-चकारी या किसी भी तरह से घर में अशांति का माहौल रहना. बारी-बारी से घर  में कोई न कोई बीमार होना और बीमारी का पता न चल पाना. 
  • फलते फुलते काम-धंधे का अचानक से ठप होने लगना. बिज़नेस में लाभ की बजाय हानि होना, नौकरी पर संकट आदि.
  • किसी बुरी संगति में फंसना, प्रतिष्ठा समाप्त होना, बने बनाए काम का बिगड़ जाना.
  • यदि किसी शिशु को नज़र लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है अथवा वह बिना बात के ज़ोर-ज़ोर से रोता है और चिड़चिड़ा हो जाता है.

Hindu Calendar 2023: नए साल का ये रहा कलेंडर, जनवरी से दिसंबर तक के व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट  

किसे लगती है ज्यादा नजर (Who Get More Efected to Nazar aur Tona-Totka)
किसी जातक की कुंडली में लग्नेश और चंद्रमा राहु से पीड़ित हों तो उसे नज़र दोष ज्यादा लगता है. जन्मकुंडली में नीच राशि में स्थित राहु के साथ लग्नेश हो तथा सूर्य, शनि व अष्टमेश से दृष्ट हो तो भी जातक  बुरी नज़र में फंस जाता है. कुंडली में राहु ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उपाय करने चाहिए. इसके अलावा सूर्य को क्रूर ग्रह माना जाता है. इसलिए सूर्य के उपाय भी ज़रुरी है. इसमें आपके लिए शनि ग्रह के उपाय भी ज़रुरी है। जैसे -

  • बुधवार के दिन सात प्रकार के अनाज का दान करें. जिसे नजर लगी है उसके हाथ से छू कर दान करना चाहिए.
  • बुधवार के दिन नागरमोथा की जड़ धारण कर लें, नजर लगना बंद हो जाएगी.
  • नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें
  • राहु यंत्र की स्थापना कर उसी पूजा करें
  • पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करें
  • हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जापा करें
  • हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधे का सिंदूर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर लगाएं.
  • भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए.
  • यदि बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें.
  • शुक्रवार के दिन अशोक के पत्तों की बंधनवार घर के द्वार पर टांग दें और घर के द्वारा पर मोर का चित्र लगाएं. इससे घर आने वाली बुरी बलाएं टल जाएंगी.
  • आपका घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा का आभास हो रहा है तो ऐसी स्थिति में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है इसके अलावा लोबान का धुँआ बुरी नजर को उतारने में बहुत कारगर है.
  • शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में भिगोने रख दें. शनिवार की सुबह इस नाल को निकालकर इसके साफ कपड़े पोछकर इसके सामने दीपक जलाएं और शनिदेव से बुरी नज़र को उतारने की प्रार्थना करें. तत्पश्चात 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें. कुछ इस तरह नाल को टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े. बचे हुए तेल को पीपल के वृक्ष पर चढ़ा दें. बुरी नजर से बचने के अचूक उपाय में से यह एक है.

Letter Horoscope: नाम के पहले अक्षर में छुपा है पर्सनैलिटी से लेकर नेचर तक सीक्रेट, बिना कुंडली पढ़ें जानें ये सच 

नज़र उतारने का मंत्र (Mantra to Remove Evil Eye) 
ॐ नमो सत्य नाम आदेश गुरु को,
ॐ नमो नज़र जहाँ पर पीर ना जानी
बोले छल सौं अमृतवानी,
कहो नज़र कहां ते आई
यहाँ की ठौर तोही कौन बताई.

कौन जात तेरो कहां धाम,
किसकी बेटी, का तेरो नाम,
कहाँ से उड़ी, कहां को जाया,
अबहि बसकर ले तेरी माया.

मेरी बात सुनो चित्त लाए,
जैसा होय सुनाऊं लाय,
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति,
फुरो मंत्र ईश्वरी वाचा.

उपरोक्त मंत्र को पढ़ते हुए बुरी नज़र से पीड़ित व्यक्ति को मोर की पंख से ऊपर से नीचे तक उसे झाड़ें.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.