Nazar Dosh: अगर घर,बिजनेस या रिश्ते पर लगी बुरी नजर, तो ऐसे करें उसे दूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 24, 2022, 04:10 PM IST

Nazar Dosh के लक्षण क्या हैं, कैसे समझें आपके रिश्ते, घर या परिवार को लगी बुरी नजर, अगर हां तो इन उपायों से करें दूर

डीएनए हिंदी : अगर किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो न केवल उसकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि उसे अपने आसपास का माहौल भी नकारात्मक नजर आता है.केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि मकान,गाड़ी, दुकान, बिजनेस,रिश्ते कई चीजों पर बुरी नजर लग सकती है. जिसके कारण धन की कमी होने लगती है और काम बिगड़ने शुरू हो जाते हैं (Astrology)

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात को सच नहीं मानते हैं. उन्हें ये एक अंधविश्वास की तरह लगता है. हम किसी की विचारधारा पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं लेकिन नेगेटिव शक्तियों का असर होता है और उसके लक्षण क्या है, हम कैसे उससे दूर रह सकते हैं, इसपर बात करते हैं. 

नजर दोष के लक्षण (Nazar Dosh Ke Lakshan)

मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देती है. मकान, वाहन, दुकान और खाने-पीने की चीजें, सभी बुरी नजर से एक बार में ही प्रभावित होने लगती हैं.व्यक्ति गुस्सैल और नेगेटिव हो जाता है. काम में बाधा आती है और हर रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. चाहकर भी कुछ ठीक नहीं होता. 

यह भी पढ़ें - आज के दिन ये इस माता की पूजा करने से पूरी होती है मनोकामना

बुरी नजर से ऐसे बचें (Tips to keep Yourself away from Nazar Dosh in Hindi)

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Nazar Dosh signs of nazar dosh in hindi nazar dosh ke lakshan nazar dosh dur karne ke upay नजर दोष के लक्षण नजर दोष कैसे दूर करें