डीएनए हिंदी: (Somwar Ke Upay) हफ्ते की शुरुआत सोमवार से होती है.यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. यही वजह है कि इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सोमवार के दिन व्रत रखना काफी फलदायक होता है. इसके साथ इस दिन कुछ उपाय करने से ही भगवान शिव जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं. साथ ही मनचाहा जीवन साथी और सफलता मिलती है. आइए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से मनोकामना पूर्ण करने वाले वो 10 उपाय, जिनसे परेशानियां दूर हो जाती हैं.
ये हैं सोमवार के उपाय
Venus Planet Transit: धन के दाता शुक्र ग्रह जल्द सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, इन 3 राशियों की हो जाएगी चांदी, तरक्की के बनेंगे योग
गुस्से पा सकते हैं काबू
अगर आपको छोटी छोटी बातों पर अचानक गुस्सा आ जाता है और बेकाबू हो जाते हैं तो सोमवार के दिन नारायण मंत्र का 11 बार जाप करें. मंत्र ऊँ नमो भगवते नारायणाय का जाप करने से क्रोध आना कम हो जाएगा.
व्यापार में नहीं हो रहा लाभ
अगर आपके व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है. लगातार भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं. तो सोमवार के दिन दो सफेद फूलों को लें. इन्हें अपने पास रख लें. सुबह व्यापार पर जाते समय इन फूलों को बहते पानी में प्रवाह कर दें. यह एक उपाय करते ही व्यापार में बढ़ोतरी के साथ ही मनोबल बढ़ेगा. मन और दिमाग शांत रहेंगे.
Vastu Tips For Sleeping: रात को सोने से पहले तकिये के आसपास भी न रखें ये चीजें, खाली हो जाएगी तिजोरी
घर में रहती है अनबन
घर की कलह लोगों की परेशानी को सबसे ज्यादा बढ़ा देता है. कुछ लोग इस कलह की वजह से ही अपनों से दूर रहने लगते हैं. इसे बचने के लिए सोमवार के दिन सुबह घर के पास के मंदिर में जाएं. यहां साबुत सुपारी और एक कटोरी में चावल लेकर दान दें. ऐसा करने से गृह कलेश खत्म हो जाएगा. रिश्तों में प्यार और मधुरता आएगी.
उपलब्धियां पाने का है आसान उपाय
अक्सर कुछ लोग उपलब्ध्यिां सामने होने पर भी उनकी पहचान नहीं कर पाते. उनके पास सब कुछ होने पर भी लगता है कुछ नहीं है. इसी वजह से परेशान रहते हैं. दिमाग और मन दोनों ही इधर से उधर दौड़ते हैं. ऐसे में सोमवार के दिन कुश या कंबल के आसन पर बैठकर तुलसी या रुद्राक्ष की माला से कम से कम 108 बार ऊँ ऐं ह्रीं सोमाय नम: मंत्र का जप करें. इस मंत्र का जाप करने से मन और दिमाग शांत रहेगा.
डिप्रेशन में हैं तो करें ये काम
कुछ लोग जीवन की व्यस्तता के बीच अकेले पड़ जाते हैं. नकारात्मकता और उलझन उन्हें ड्रिपेशन का शिकार बना देती है. ऐसी स्थिति में सोमवार के दिन नहा धोकर तुसली के पौधे की 11 बार परिक्रमा करें. साथ ही घी का दीपक जलाएं. इसे लाभ मिलेगा.
Deepak Vastu Tips: शाम के समय किस दिशा में होनी चाहिए दीपक की लौ, दीया जलाने से पहले जरूर जान लें इससे जुड़े ये नियम
घर से निकलने पर करें ये काम
पढ़ने लिखने के क्षेत्र से जुड़े लोगों का काम में मन नहीं लग रहा है तो ऑफिस निकलने से पहले देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने धूप दीप जलाएं. इसके साथ ही 'ॐ ऐं देव्यै नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें. इसे देवी सरस्वती को नमस्कर कार भोजन करें. इसी के बाद घर से निकलें.
सफलता नहीं मिल रही तो करें ये काम
कभी कभी बहुत ज्यादा प्रयास और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. काम में बाधा या असफलता का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में सोमवार की शाम को मां काली की आराधना करें. इसके साथ ही घर में हर दिन सुबह शाम गुग्गुल या धूप जलाएं.
बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता को उपाय
अगर आपके बच्चे का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लग रहा है या फिर वह याद की हुई चीजों को भूल जाता है तो सोमवार के दिन यह उपाय कर सकते हैं. सोमवार को आप सफेद फूल के पौधे को घर में लाकर लगा दें. उसे नियमित रूप से पानी दें. जैसे जैसे उसके फूल खिलेंगे. वैसे वैसे बच्चे का दिल और दिमाग पढ़ाई में लगने लगेगा.
Jyotish Shastra: हाथ से इन 5 चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, बड़ी मुसीबत आने का मिलता है संकेत
काम में गलती होने पर न हो निराश
कई बार हम जिस काम में एक्सपर्ट होते हैं और वह काम गलत हो जाता है तो निराश हो जाते हैं. लगता है कि हमें कुछ आता नहीं है. यह दो से तीन बार होने पर मन परेशान और दिमाग घूमने लगता है. लगता है कि हमें कुछ आता ही नहीं है. ये भाव पॉजिटिव नहीं हैं. इस को पॉजिविट टर्न देने के लिए सोमवार के दिन सफेद मोतियों की माला धारण कर लें. इसे दिमाग शांत हो जाएगा.
मनोकामना हो जाएगी पूर्ण
अगर काफी से आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो परेशान न हो. सोमवार के दिन जल में कच्चा दूध और गंगा जल डालकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. हर सोमवार को इच्छा की पूर्ति की कामना के साथ ही ऐसा करने से जल्द ही मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.