Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Somvar Upay: मानसिक कष्ट और तनाव से मुक्ति के लिए आज जरूर करें शिवजी के इन 108 नामों का जाप, चंद्र भी होगा मजबूत

भगवान शिव और चंद्रमा की विशेष पूजा का दिन सोमवार होता है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि भोले बाबा की पूजा से चंद्र भी मजबूत होता है.

Latest News
Somvar Upay: मानसिक कष्ट और तनाव से मुक्ति के लिए आज जरूर करें शिवजी के इन 108 नामों का जाप, चंद्र भी हो�गा मजबूत

Somvar Upay: मानसिक कष्ट और तनाव से मुक्ति के लिए सोमवार को करें शिवजी की पूजा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः यदि आपके जीवन में बहुत तनाव है और मन डिप्रेशन से डूब रहा तो आपके लिए शिवजी के 108 नाम दवा की तरह चमत्कारिक लाभ दिखाएंगे. सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ उनके पूरे परिवार की पूजा करनी चाहिए. इससे परिवार के संकट भी दूर होते हैं और वैवाहिक जीवन और संतान को भी पुण्यफल मिलते हैं,

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन अवश्य करें. इसके साथ शिव चालीसा का पाठ अथवा शिवाष्टक का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की समस्याएं दूर कर देते हैं.

सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना बहुत शुभ माना जाता है. इसके बाद इस पर चंदन और भभूत लगाएं फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाए. ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना भी बेहद उत्तम रहता है. अगर आप कुछ न कर सकें तो भगवान शिव के बस इन 108 नाम का जाप 11 माला कर लें. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बता रही हैं कि कैसे आपके कष्ट, संकट और दुख दूर होगा और मन का कारक चंद्रमा भी मजबूत होकर शुभफल देगा.

शिवनाम के 108 मनके

1- ॐ भोलेनाथ नमः
2-ॐ कैलाश पति नमः
3-ॐ भूतनाथ नमः
4-ॐ नंदराज नमः
5-ॐ नन्दी की सवारी नमः
6-ॐ ज्योतिलिंग नमः
7-ॐ महाकाल नमः
8-ॐ रुद्रनाथ नमः
9-ॐ भीमशंकर नमः
10-ॐ नटराज नमः
11-ॐ प्रलेयन्कार नमः
12-ॐ चंद्रमोली नमः
13-ॐ डमरूधारी नमः
14-ॐ चंद्रधारी नमः
15-ॐ मलिकार्जुन नमः
16-ॐ भीमेश्वर नमः
17-ॐ विषधारी नमः
18-ॐ बम भोले नमः
19-ॐ ओंकार स्वामी नमः
20-ॐ ओंकारेश्वर नमः
21-ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
22-ॐ विश्वनाथ नमः
23-ॐ अनादिदेव नमः
24-ॐ उमापति नमः
25-ॐ गोरापति नमः
26-ॐ गणपिता नमः
27-ॐ भोले बाबा नमः
28-ॐ शिवजी नमः
29-ॐ शम्भु नमः
30-ॐ नीलकंठ नमः
31-ॐ महाकालेश्वर नमः
32-ॐ त्रिपुरारी नमः
33-ॐ त्रिलोकनाथ नमः
34-ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
35-ॐ बर्फानी बाबा नमः
36-ॐ जगतपिता नमः
37-ॐ मृत्युन्जन नमः
38-ॐ नागधारी नमः
39- ॐ रामेश्वर नमः
40-ॐ लंकेश्वर नमः
41-ॐ अमरनाथ नमः
42-ॐ केदारनाथ नमः
43-ॐ मंगलेश्वर नमः
44-ॐ अर्धनारीश्वर नमः
45-ॐ नागार्जुन नमः
46-ॐ जटाधारी नमः
47-ॐ नीलेश्वर नमः
48-ॐ गलसर्पमाला नमः
49- ॐ दीनानाथ नमः
50-ॐ सोमनाथ नमः
51-ॐ जोगी नमः
52-ॐ भंडारी बाबा नमः
53-ॐ बमलेहरी नमः
54-ॐ गोरीशंकर नमः
55-ॐ शिवाकांत नमः
56-ॐ महेश्वराए नमः
57-ॐ महेश नमः
58-ॐ ओलोकानाथ नमः
59-ॐ आदिनाथ नमः
60-ॐ देवदेवेश्वर नमः
61-ॐ प्राणनाथ नमः
62-ॐ शिवम् नमः
63-ॐ महादानी नमः
64-ॐ शिवदानी नमः
65-ॐ संकटहारी नमः
66-ॐ महेश्वर नमः
67-ॐ रुंडमालाधारी नमः
68-ॐ जगपालनकर्ता नमः
69-ॐ पशुपति नमः
70-ॐ संगमेश्वर नमः
71-ॐ दक्षेश्वर नमः
72-ॐ घ्रेनश्वर नमः
73-ॐ मणिमहेश नमः
74-ॐ अनादी नमः
75-ॐ अमर नमः
76-ॐ आशुतोष महाराज नमः
77-ॐ विलवकेश्वर नमः
78-ॐ अचलेश्वर नमः
79-ॐ अभयंकर नमः
80-ॐ पातालेश्वर नमः
81-ॐ धूधेश्वर नमः
82-ॐ सर्पधारी नमः
83-ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
84-ॐ हठ योगी नमः
85-ॐ विश्लेश्वर नमः
86- ॐ नागाधिराज नमः
87- ॐ सर्वेश्वर नमः
88-ॐ उमाकांत नमः
89-ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
90-ॐ त्रिकालदर्शी नमः
91-ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
92-ॐ महादेव नमः
93-ॐ गढ़शंकर नमः
94-ॐ मुक्तेश्वर नमः
95-ॐ नटेषर नमः
96-ॐ गिरजापति नमः
97- ॐ भद्रेश्वर नमः
98-ॐ त्रिपुनाशक नमः
99-ॐ निर्जेश्वर नमः
100 -ॐ किरातेश्वर नमः
101-ॐ जागेश्वर नमः
102-ॐ अबधूतपति नमः
103-ॐ भीलपति नमः
104-ॐ जितनाथ नमः
105-ॐ वृषेश्वर नमः
107-ॐ भूतेश्वर नमः
107-ॐ बैजूनाथ नमः
108-ॐ नागेश्वर नमः

संभव हो तो ये 108 नाम की माला आप शिवालय में करें,

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement