डीएनए हिंदी: हर माह कोई न कोई ग्रह राशि परिर्वतन करता रहता है. इसका असर सभी राशि और कुंडलियों पर पड़ता है. कुछ ग्रहों का गोचर विशेष असर डालता है. इसी में ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य ग्रह भी शामिल है. ज्योतिष के अनुसार, एक साल बाद सूर्य ग्रह का गोचर होने जा रहा है. सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के इस परिवर्तन का अच्छा और बुरा असर सभी कुंडलियों पर पड़ेगा. इनमें कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह समय सुनहरा हो सकता है. उन्हें इस परिर्वतन का पूर्ण लाभ मिलेगा. सभी कामों में सफलता और दिन दोगुनी तरक्की होगी. समाज में पद प्रतिष्ठा से लेकर कमाई में बढ़ोतरी होगी.
इन राशियों को बेहद शुभ परिणाम मिलने वाले हैं. इन तीनों राशि के जातकों के पिछले काफी समय से अटके काम अब बन सकते हैं. सूर्य का कन्या में गोचर 17 सितंबर की सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर होगा. सूर्य के राशि में स्थान परिवर्तन कुछ लोगों को मिला जुला तो किसी के लिए अशुभ भी हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए सूर्य का गोचर बेहद शुभ है. इनका भाग्य चमक जाएगा...
मेष राशि
सभी 12 राशियों में मेष सबसे पहली राशि है. इस राशि के लिए सूर्य का सिंह से कन्या में गोचर बेहद लाभकारी है. मेष राशि वालों का 17 सितंबर के बाद समय बदल जाएगा. सूर्य की तरह भाग्य चमकेगा. सभी अटके हुए काम भी पूर्ण होंगे. समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. हालांकि इस बीच खर्चों पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय सुनहरा साबित हो सकता है. इनकम बढ़ेगी और धन आवक के रास्ते बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को क्रिएटिविटी दिखाने के अच्छा मौका मिल सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ है. इस समय में धन कमाने का पूर्ण मौका मिलेगा, जो लोग इसे भूना लेंगे. वह आने वाले जीवन के लिए एक बड़ी निवेश खड़ा कर सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए धन लाभ होना संभव है. हालांकि इस बीच स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बच्चों के साथ ही नर्मी बरतें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के समय में बदलाव होगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से भाग्योदय हो सकता है. जीवन में आ रही सभी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी. इनकम के नए सोर्स जनरेट हो सकते हैं. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. इस समय में लव लाइफ में थोड़ी परेशानियां आ सकती है. इन्हें बातचीत और प्यार से सुलझा लें. अन्यथा किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर