Surya Gochar 2023: मिथुन राशि में सूर्य कर रहे हैं गोचर, इसके प्रभाव से मिलेंगी शुभ-अशुभ परिणाम, जानें कैसे करें उपाय

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 10, 2023, 05:54 PM IST

Surya Gochar 2023

Surya Gochar 2023: जून में सूर्य का राशि परिवर्तन होने वाला है. सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि से मिथुन राशि में होगा.

डीएनए हिंदीः सूर्य ग्रह प्रत्येक माह राशि परिवर्तन करते हैं. एक साल में सूर्य ग्रह सभी 12 राशियों के राशि चक्र का भ्रमण करते हैं. जून में सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan 2023) होने वाला है. सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि से मिथुन राशि में होगा. सूर्य गोचर (Surya Gochar 2023) 15 जून 2023 को सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर होगा. ज्योतिष में सूर्य ग्रह (Surya Gochar 2023) को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य ग्रह को तेज, मान-सम्मान और उच्च पद-प्रतिष्ठा का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश (Surya Gochar 2023) करने से कई शुभ अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए इन प्रभावों और इनके उपायों के बारे में बताते हैं.

सूर्य गोचर का प्रभाव (Surya Gochar 2023 Effect)
शुभ प्रभाव

- सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से जातक की कुंडली में नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं.
- सूर्य के प्रभाव से जातक का आत्मविश्वास बढ़ता है और अधिकारी पिता का सहयोग मिलता है. 

Jyotish Shastra: इन लोगों को नहीं बांधना चाहिए कलावा, झेलनी पड़ती है शनिदेव की नाराजगी

अशुभ प्रभाव
- सूर्य के अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ता है. इसके प्रभाव से काम में रुकावटें आती हैं और जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- सूर्य गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण धन की हानि होती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती है.

अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय (Surya Gochar 2023 Upay)
- सूर्य गोचर से होने वाले अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन बंदर और गाय को भोजन खिलाना भी लाभकारी होता है.
- सूर्यदेव के शुभ प्रभाव के लिए रविवार को सूर्य को अर्घ्य देने और उपवास करने से भी लाभ मिलता है. सूर्य कृपा के लिए घर से जाते समय गुड़ और मिश्री का सेवन करके जाना चाहिए.
- भगवान सूर्य के आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से भी सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.