डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ता है. अब 16 जुलाई 2023 को सूर्य ग्रह गोचर (Surya Gochar 2023) करने वाला है. सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक माना जाता है. इसके प्रभाव से करियर और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है. सूर्य के गोचर (Surya Gochar 2023) को संक्रांति के नाम से भी जानते हैं. सूर्य जिस राशि में गोचर करता है उसे उसी राशि की संक्रांति कहा जाता है. अब सूर्य कर्क राशि में गोचर (Surya Gochar 2023) करने वाले हैं ऐसे में यह कर्क संक्रांति होगी. सूर्य के कर्क में गोचर (Surya Gochar 2023) करने से शुभ योग बन रहा है. कर्क राशि में पहले से बुध ग्रह विराजमान हैं जिससे कर्क में सूर्य (Surya Gochar 2023) के प्रवेश करने से बुधादित्य योग बन रहा है जिससे चार राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.
सूर्य गोचर से इन राशियों को होगा लाभ (Surya Gochar Lucky For These Zodiac Signs)
मेष राशि (Mesh Rashi)
सूर्य के गोचर से सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की प्रगति होगी और आपको सकारात्मक समाचार मिल सकते हैं. प्राइवेट क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को भी तरक्की मिल सकती है. सूर्य के कर्क राशि में गोचर से बन रहा बुधादित्य योग आपके लिए नई नौकरी के अवसर ला सकता है.
पैसे की किल्लत करनी है दूर, वास्तु के अनुसार घर में लगाएं ये पौधा
कर्क राशि (Kark Rashi)
बुधादित्य राजयोग कर्क राशि में ही बन रहा है. आपको कई शुभ समाचार मिल सकते हैं. लंबे समय से जीवनसाथी की तलाश खत्म हो सकती है इस दौरान आपका विवाह तय हो सकता है. नौकरी बदलने से आपकी सैलरी बढ़ सकती है और दांपत्य जीवन में चल रहा विवाद समाप्त हो सकता है.
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि के जातकों को बुधादित्य योग के चलते करियर में तरक्की मिलेगी. नौकरी में मनचाहा पद और पैसा मिल सकता है. आपकी कमाई में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवन में सकारात्मकता आएगी. परिवार के साथ संबंध खराब हो सकते हैं ऐसे में संभलकर रहने की जरूरत है.
सावन महीने में सपने में दिखें सांप तो समझ ले प्रसन्न हैं भोलेनाथ, मिलते हैं ये शुभ संकेत
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कन्या राशि के लिए सूर्य गोचर शुभ रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार कर रहे जातकों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. आपको धनलाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.