Neechbhang Rajyog 2023: सूर्य के गोचर से नीचभंग राजयोग, 4 दिन बाद इन तीन राशियों की हो जाएगी चांदी, खूब मिलेगा धन

नितिन शर्मा | Updated:Oct 16, 2023, 06:43 AM IST

ग्रहों के राजा सूर्य 18 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के इस गोचर से ही नीचभंग राजयोग बन रहा है. इस योग के बनने से कई राशियों को लाभ भी होगा तो कुछ को हानि हो सकती है. 

डीएनए हिंदी: ग्रह समय समय पर एक से दूसरे राशि और नक्षत्रों में प्रवेश करते हैं. उनके गोचर से लेकर चाल तक असर सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. ग्रहों के परिर्वतन और चाल से कई योग बनते हैं. इनके प्रभाव से लोगों के काम बनते और बिगड़ते भी हैं. ठीक इसी तरह 4 दिन बाद सूर्य देव तुला राशि में गोचर करेंगे. उनके इस गोचर से नीचभंग राज योग बन रहा है. सूर्य के इस गोचर सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि यह कुछ के लिए शुभ तो किसी के लिए शुभ साबित होगा. आइए जानते हैं इनमें ऐसी 3 राशियां, जिनकी चांदी होनी वाली है. इन राशियों पर सूर्य के गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान इन्हें धन की प्राप्ति से लेकर अटके कामों में सफलता मिलेगी. सूर्य की तरह ही भाग्य चमक जाएगा. 

कन्या राशि

सूर्य के तुला राशि में गोचर का कन्या राशि पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में साफ है कि इस राशि वालों की किस्मत पलट जाएगी. इन्हें अप्रत्याशित धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही पिछले काफी समय से चली आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी. घर से लेकर समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. इस समय में किसी पर फंसा हुआ पैसा मिलने के पूरे संयोग बने हुए हैं. 

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए नीचभंग राजयोग शुभ हो सकता है. इसमें इनकम के नए सोर्स बनेंगे. घर में धन की आवक के साथ ही बरकत भी बढ़ेगी. व्यापार में जुटे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. वहीं किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका लाभ मिलेना तय है. इस राशि के जो लोग क​करियर बनाने में जुटे हैं. उन्हें सफलता मिलेगी. आपको कम मेहनत में ही अधिक फल मिलेंगे. शादीशुदा लोगों के जीवन सुख और शांति रहेगी. 

मकर राशि

सूर्य राशि का परिवर्तन 4 दिन बाद 18 अक्टूबर को होगा. सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे. इसे नीचभंग राजयोग बनेगा, जो मकर राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है. इसके अलावा बिजनसे से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा. इस दौरान आत्मविश्वास के बल पर किसी से भी आप अपनी कई सारी बातें मनवा लेंगे. आपकी मेहनत रंग लाएगी, जो बच्चे विदेश जानें के लिए प्रयास कर रहे हैं. वह सफल हो सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Neechbhang Rajyog 2023 Surya Gochar Effects Surya Gochar 2023 Surya Gochar 2023 Date