Surya Grah Gochar Effects: दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के साथ नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है. यह महीना त्योहारों के साथ ही कई लोगों की किस्मत में सफलता और भरपूर मात्रा में धन लेकर आ रहा है. इसकी वजह ग्रहों में फेरबदल होना है. ग्रहों का यह प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा. यह किसी के लिए खराब तो कुछ लोगों के लिए बेहद अच्छा हो सकता है. इसी में 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी 6 नवंबर के बाद किस्मत चमक सकती है.
इसकी वजह 6 नवंबर 2024 बुधवार को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर सूर्य स्वाति नक्षत्र से निकलकर विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति हैं, जो सूर्य देव के मित्र भी हैं. यही वजह है कि यह समय इन 3 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभकारी हो सकता है. इन राशियों के जातकों के लिए इसमें धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं, जो आपको सफलता दिलाएंगे आइए जानते हैं वो राशियां...
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्यदेव का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए फलदायक साबित होगा. इसकी वजह सूर्य मेष वालों की कुंडली के सप्तम भाव में संचरण कर रहे हैं. इससे जातकों का आत्मविश्वास प्रबल होगा. व्यापार से लेकर नौकरी तक में नये अवसर प्राप्त होंगे. लक्ष्यों की प्राप्ति में जुटे लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही अच्छे लोगों से संबंध बनेंगे, जो भविष्य में आपका साथ देंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि वालों की कुंडली में सूर्यदेव तीसरे भाव में संचरण कर रहे हैं. सूर्यदेव के इस प्रभाव आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. धन और कारोबार के लिहाज से यह समय बेहद शुभदायक होगा. इस दौरान व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. वहीं विदेश जुड़ा व्यापार कर रहे लोगों के अधिक लाभ के योग बन रहे हैं. घर में कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों के सूर्य नक्षत्र परिवर्तन लाभदायक सिद्ध होगा. सूर्यदेव आपकी गोचर कुंडली के 12वें भाव में संचरण करेंगे. इसका प्रभाव काम और कारोबार पर पड़ेगा. इन दोनों में आपको बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों की भी इस दौरान तरक्की होगी. आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे. जीवन में लंबे समय से चली आ रही धन की कमी दूर होगी. वहीं व्यापारियों को धन लाभ के येाग बन रहे हैं. कारोबार में विस्तार होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.