Surya Grahan 2024: साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 2 अक्टूबर को साल का सबसे लंबा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रह 6 घंटे तक रहेगा. विज्ञान के अनुसार, सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में इसे बेहद अशुभ बताया गया है. ग्रहण पड़ने से 12 घंटे पूर्व ही सूतक शुरू हो जाता है. इसमें मंदिर के कपाट बंद करने से लेकर गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कि इस बार सूर्यग्रहण का समय से लेकर इसके दिखने की जगह से लेकर प्रभाव...
इस बार होगा रिंग ऑफ फायर
जब धरती के चारों तरफ चंद्रमा की कक्षा अंडाकार होती है. यह पृथ्वी की परिक्रमा करते समय हमेशा दूरी बदलता रहता है. पृथ्वी भी अपने कक्ष में घूमते हुए सूर्य से दूरी बदलती है, जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे दूर बिंदु पर होता है. तब यह सामान्य से छोटा दिखने लगता है. यह बिंदु पर या उसके पास होने पर सूर्य के ठीक सामने से गुजरता है. तब यह पूरी तरह से ढक देता है. इसके चलते चंद्रमा के चारों ओर सूर्य की रोशनी का छल्ला दिखाई देता है. इसे ही रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.
इस दिन दिखेगा रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण
पितृ अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण बुधवार रात 9 बजकर 13 मिनट से लेकर अगले दिन 3 अक्टूबर को 3 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. यह करीब 6 घंटे का रहेगा. यह इस साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. इसके साथ ही सूर्यग्रहण प्रशांत महासागर, चिली और दक्षिणी अर्जेटीना के इलाके में देखाई देगा.
भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण
वहीं सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसका ग्रहण से 12 घंटे पहले लगने वाला सूतक भी देश में मान्य नहीं होगा. इसकी वजह जिस समय सूर्य ग्रहण पड़ेगा. उस समय यहां रात रहेगी. वहीं ज्योतिषाचार्य मोजूमदार के अनुसार, इस बार का सूर्य ग्रहण नौकरी से लेकर अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करेगा. यह इन दोनों ही चीजों के लिए अशुभ साबित होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से