Surya Grahan 2024: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तिथि से लेकर सूतक का समय

Written By नितिन शर्मा | Updated: Jan 07, 2024, 12:22 PM IST

साल 2024 में 4 ग्रहण लगेंगे. इनमें दो सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लगेंगे. हालांकि पहला ग्रहण ​भारत से बाहर लगेगा. आइए जानते हैं किन किन देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. 

डीएनए हिंदी: (Solar Eclipse 2024 Date In India) हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का विशेष महत्व होता है. इस बार साल 2024 में 4 ग्रहण लगेंगे. इनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे. इनमें सबसे पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल माह में लगने वाला है. चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत की जगह दूसरे देशों में दिखाई देगा. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण की तिथि से लेकर कहां कहां नजर आएगा सूर्य ग्रहण. इसमें सूतक काल का समय...

इस दिन लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को सोमवार को लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि के दिन लगेगा. यह रात 9 बजकर 12 मिनट से 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. 

इस समय लगेंगे सूतक काल

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण शुरू के 12 घंटे पहले निपट जाता है. इस स्थिति में सूतक काल 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण समाप्त होने के साथ ही खत्म हो जाएगा, लेकिन भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण पर बड़ा विचार माना जाता है. 

इन जगहों पर दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण पूर्वी एशिया से लेकर प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, उत्तरी अमेरिका, पश्चिम यूरोप, उत्तरी ध्रुव, दक्षिण अमेरिका औश्र दक्षिण यूरोप में दिखाई देगा. 

यह है साल का पहला चंद्र ग्रहण

साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च 2025 सोमवार सुबह 10 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 

कब लगता है सूर्य ग्रहण

जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. तब चांद के पीछे सूर्य का बिंब कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है. इस प्रक्रिया को ही सूर्य ग्रहण लगना का जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.