Surya Guru Yuti 2023: 12 साल बाद होंगी इन दो ग्रहों की खास युति, तीन राशि वालों के खुलेंगे भाग्य

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 06, 2023, 12:44 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Surya Guru Yuti: 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में सुर्य गुरु युति का निर्माण हो रहा है. यह युति कई राशि जातकों के लिए शुभ साबित होगी.

डीएनए हिंदी: सभी ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इन गोचर (Grah Gochar 2023) से कई ग्रहों की युति (Surya Guru Yuti) का निर्माण होता है. ग्रह युति से राजयोग का निर्माण होता है जो कई तरह के शुभ-अशुभ परिणाम देते हैं. इस महीने 22 अप्रैल 2023 को देव गुरु बृहस्पति मेष राशि में सुबह 6ः12 पर गोचर (Grah Gochar 2023) करेंगे. यहां पर सूर्य पहले से मौजूद होने से सूर्य और गुरु की युति (Surya Guru Yuti) बन रही है. मेष राशि में सूर्य और गुरु की इस युति (Surya Guru Yuti) का निर्माण 12 साल बाद हो रहा है. इस युति से सभी राशि के जातकों का जीवन प्रभावित होगा इनमें से 3 राशि वालों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं. तो चलिए ज्योतिषचार्य प्रीतिका मजूमदार से इन राशियों के बारे में जानते हैं.

सुर्य गुरु युति से इन राशि के जातकों को होगा लाभ (Surya Guru Yuti Benefits For These Zodiac)
मेष राशि (Mesh Rashi)

मेष राशि में  होने वाली सुर्य और गुरु की युति से मेष राशि जातकों को लाभ होने वाला है. आपको इस युति के शुभ परिणाम से धनलाभ होगा और आय में भी वृद्धि होगी. नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन और नौकरी की तलाश में लगे लोगों को नई नौकरी मिल सकती है. यह गोचर आपके जीवन में खुशियों को लेकर आएगा.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि के जातकों को भी इस युति से लाभ होगा. आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको निवेश करने से धनलाभ होगा. आपका दाम्पत्य जीवन भी सुखमय होगा साथ ही आपको किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि वालों को गुरु और सुर्य की युति से करियर में लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में लगे जातकों को धन लाभ होने की संभावनाएं हैं. आपके जीवन में किसी नए दोस्त के आने की वजह से आपका जीवन खुशियों से भर सकता है. आपको इस दौरान पारिवार के सदस्यों का सहयोग भी मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर