डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होता रहता है. ग्रहों की स्थिति में बदलाव से सभी 12 राशि जातकों पर प्रभाव पड़ता है. अभी सूर्य देव मकर राशि (Makar Rashi) में और गुरु ग्रह मीन राशि में स्थित हैं. 15 मार्च 2023 को सूर्य भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन से करीब 12 वर्षों बाद सूर्य और गुरु का मिलन होगा. सूर्य-गुरु की इस युति (Surya Guru Yuti) से सभी राशि जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि यह सूर्य-गुरु युति इन तीन राशि जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाली है. इन राशि जातकों को इसका खूब लाभ मिलेगा. आपको बताते हैं कि यह सूर्य-गुरु युति (Surya Guru Yuti) किन राशि जातकों के लिए शुभ साबित होंगी.
सूर्य-गुरु युति (Surya Guru Yuti)
सूर्य और गुरु की युति को बहुत ही शुभ माना जाता है. 15 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने से कर्क, सिंह और मीन राशि जातकों को करियर, कारोबार और सेहत के मामले में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. इन राशि जातकों के सूर्य बृहस्पति मिलन से अच्छे दिन आएंगे.
यह भी पढ़ें - Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान महिलाएं कर लेती हैं घूंघट, जानें इसके पीछे का रहस्य
सिंह राशि को होगा सूर्य-गुरु युति से लाभ (Leo Zodiac Surya Guru Yuti Labh)
सिंह राशि जातकों के 9वें भाव में सूर्य-गुरु युति होगी. सिंह राशि जातकों के जीवन में सकारात्मकता आएगी. सूर्य-गुरु युति आपके जीवन में सफलता और समृद्धि लेकर आएगी. यदि आप विदेश में नौकरी करने या विदेश यात्रा करने का सोच रहे हैं तो आपका यह सपना पूरा होगा. आपको माता-पिता का सहयोग मिलेगा और शादीशुदा जातकों को ससुराल पक्ष का भी सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि जातकों को भी होगा लाभ (Cancer Zodiac Surya Guru Yuti Labh)
कर्क राशि जातकों को इस युति से करियर और व्यापार में लाभ होगा. कर्क राशि के दसवें भाव में यह सूर्य गुरु युति होगी. यह भाव कर्क राशि का कर्म भाव होता है इसलिए व्यापार में आपको अच्छा खासा लाभ हो सकता है.
यह भी पढ़ें - Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस शुभ योग में करें संतान और धन प्राप्ति के उपाय, जल्द पूरी होगी मनोकामना
मीन राशि जातकों को मिलेगा प्रमोशन (Pisces Zodiac Surya Guru Yuti Labh)
मीन राशि जातकों के लिए सूर्य गुरु की यह युति बहुत ही लाभकारी होने वाली है. मीन राशि जातकों के दूसरे भाव में यह युति होगी. इससे आपके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के योग बन रहे हैं. अगर मीन राशि जातकों का पैसा कहीं फंसा हुआ है तो यह जल्द ही वापस मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.