डीएनए हिंदी: ग्रह समय समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते रहते हैं. इसे ग्रहों का गोचर भी की कहा जाता है. वहीं यह एक साथ मिलकर ग्रहों के साथ युति बनाते हैं. इसका प्रभाव मानव जीवन के साथ ही देश और दुनिया पर भी पड़ता है. ठीक इसी तरह 2024 में सूर्य और गुरु ग्रह की युति होने जा रही है. यह दोनों ग्रह 12 साल बाद एक राशि में प्रवेश करेंगे. साल 2024 की शुरुआत में ही ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करेंगे. यहां ग्रहों के गुरु बृहस्पति पहले से विराजमान हैं. ऐसे में यह युति तो बन ही रही है, साथ ही सूर्य और गुरु ग्रह में मित्रता का भाव होने की वजह से कई राशियों के लिए यह बेहद फलदायक साबित हो सकता है.
इन दोनों ग्रहों के एक साथ मेष में प्रवेश करने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इनमें 3 राशि ऐसी हैं, जिनके जातकों के लिए यह सुनहरे मौके की तरह हो सकता है. इस समय में इन राशियों के जातकों को अचानक से धन प्राप्ति, बिजनेस में तरक्की, नौकरी से लेकर करियर में अच्छा उछाल आ सकता है. इससे व्यक्ति का भाग्य चमकने के साथ तरक्की के पूर्ण योग बनेंगे. आइए जानते हैं वो 3 राशियां, जिन्हें मिलेगा हर तरफ लाभ...
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और गुरु ग्रह की युति लाभदायक सिद्ध हो सकती है. यह युति आपकी राशि से लग्न भाव पर होने जा रही है. इससे व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ेगा. इसके साथ ही व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आएगा. समाज में मेल जोल के साथ ही दायरा बढ़ेगा. उच्च अधिकारियों में उठा बैठ बनेगी, जिसका लाभ अवश्य मिलेगा. अगर आप किसी नये काम एंट्री करने का प्रयास कर रहे हैं तो यह सबसे शुभ समय हो सकता है, जिसमें सफलता के योग बन रहे हैं. करियर में तरक्की के मौके मिलेंगे, जो लोग आर्थिक तंगी या धन की कमी से जूझ रहे हैं. उनकी परेशानी खत्म हो जाएगी. आपको लाभ मिलेगा और इनकम के सोर्स बढ़ जाएंगे. वहीं शादी के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातकों की अपने पार्टनर के साथ रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और तरक्की होगी.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
मेष राशि में होने जा रही सूर्य और गुरु बृहस्पति की युति कर्क राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ साबित होगी. यह युति कर्क वालों के कर्म भाव में बनने जा रही है. ऐसे में करियर से लेकर नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलना तय है. इस समय में आपका कारोबार तेजी से ग्रोथ करेगा. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और उन्नति प्राप्त हो सकती है, जो स्टूडेंट्स विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें भी लाभ प्राप्त हो सकता है. वहीं इस युति के प्रभाव से आपके अटके धन की प्राप्ति हो सकती है. इस समय में परिवार से लेकर संपर्क में आए उच्च अधिकारियों से भी सहयोग मिलेगा. मन शांत और प्रसन्न रहेगा.
सिंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु और सूर्य का संयोग सिंह राशि वालों की कुंडली में नवम भाव में बनेगा. इससे व्यक्ति को फायदा मिलेगप. यह समय बेहद शुभ रहेगा. साथ ही किस्मत का साथ मिलेगा. आप करियर से लेकर कारोबार तक में जो भी प्लानिंग की हुई है. उसमें सफलता प्राप्त हो सकती है. इस समय में सिंह राशि वाले धर्म अध्यात्म की तरफ बढ़ेंगे. घर में पूजा पाठ भी करा सकते हैं, जिसके शुभ फल ही प्राप्त होंगे. विदेश जानें कि इच्छा रखने वालों की कामना भी पूर्ण हो जाएगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.