Surya Mantra: सूर्यदेव के ये मंत्र बदल देंगे जीवन, जाप करने पर भाग्य से लेकर स्वास्थ्य तक को मिलेंगे कई लाभ

नितिन शर्मा | Updated:Feb 12, 2024, 10:42 AM IST

जीवन में दवा के ​साथ अध्यात्म का भी बड़ा महत्व है. सूर्य देव के मंत्रों के जाप से ही व्यक्ति के भाग्य से लेकर स्वास्थ्य तक में सुधार होता है. 

ज्योतिष में नौ ग्रहों में सूर्य देव ग्रहों (Surya Grah) का राजा माना जाता है, जिस भी राशि और कुंडली में सूर्य उच्च स्थान पर स्थित होते हैं. उक्त व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि (Surya Mantra Chant Benefits) आती है. व्यक्ति के चेहरे पर तेज से लेकर एनर्जी और भाग्य चमक जाता है. व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. व्यक्ति को समाज में भी खूब मान सम्मान प्राप्त होता है. हालांकि जिन लोगों की राशि सूर्य अस्त स्थिति में होता है. उन्होंने जीवन में कई सारी बाधा, परेशानी और बीमारियों का सामना करना पड़ता है. 

अगर आप भी इसी से परेशान हैं तो सूर्य की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं. रविवार के दिन मंत्रों का जाप करना कहीं ज्यादा लाभकारी होता है. सूर्य देव के इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति के जीवन में दिन दोगुनी तरक्की शुरू हो जाती है. शरीर में पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही एक अलग सी हिम्मत प्राप्त होती है. शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है. आइए जानते हैं सूर्य के देव के वो मंत्र, जिनके जाप मात्र से ही आपके जीवन के सभी संकट और परेशानियां नष्ट हो जाएंगी...

ये हैं सूर्य देव के चमत्कारी मंत्र (Surya Mantra) 

Shukra Budh Yuti 2024: 30 साल बाद बना लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों के लोगों के जीवन में आएगा ऐशो आराम

अच्छे स्वास्थ के लिए जपे ये मंत्र (Surya Mantra Chant For Health)

अगर आपका स्वास्थ अच्छा नहीं रहता है. कोई न कोई समस्या या फिर बीमारी की चपेट में रहते हैं तो (Suryadev Mantra) सूर्य देव के मंत्र 'ॐ हृीं रवये नम:' का जाप करें. नियमित रूप से इस मंत्र के जाप से आपकी कार्य करने की क्षमता बढ़ (Powerful Mantra) जाएगी. स्वास्थ लाभ मिलेगा और कष्ट व बीमारियां अपने आप दूर हो जाएंगी. मंत्र जाप के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. इससे जीवन में एक पॉजिटिव एनर्जी आएगी. इसके साथ ही 'ॐ हृां मित्राय नम: मंत्र' का जाप (Surya Mantra Chant Benefits) करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा और निरोगी काया होगी.  

तनाव दूर करे (Stress Out)

आज के समय में ज्यादातर लोग तनाव में रहती है. ऐसी स्थिति से बचने और तनाव को कम करने के लिए ॐ हूं सूर्याय नम: का जाप करें. इस मंत्र के जाप से बुद्धि बढ़ती है. तनाव और डिप्रेशन (Stress And Depression) तक की समस्या कम हो जाती है. ध्यान केंद्रित रहता है. इस मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति का जीवन में तरक्की आती है. 

बढ़ता है बल और पराक्रम

अगर आपका मन हर समय परेशान रहता है. खुद में कमजोरी महसूस करते हैं. हर समय किसी न किसी बात को लेकर परेशानी रहती है तो सूर्य देव के 'ॐ हृ: पूषणे नम:' मंत्र का दिन में कम से कम एक माला यानी 108 बार (Mantra Jaap Benefits) जाप करें. इससे बल और पराक्रम बढ़ता है. जीवन में धैर्य बढ़ता और मन शांत रहता है. धार्मिक कर्मों की तरफ रुझान होने लगता है. 

छात्रों को करना चाहिए इस मंत्र का जाप

सूर्यदेव के अलग अलग मंत्रों से व्यक्ति को अलग लाभ मिलते हैं. इसी तरह पढ़ाई करने वाले छात्रों को सूर्यदेव का 'ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः' मंत्र (Mantra Jaap) का जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक शक्तियां बढ़ती है. छात्र में एकाग्रता आती है और उनका पढ़ाई की प्रति ध्यान लगता है.  

तेज बुद्धि के लिए करें इस मंत्र का जाप

अगर आप तीव्र बुद्धि की प्राप्ति चाहते हैं तो नियमित रूप से 'ॐ आदित्याय नमः' मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है. समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होती है. इस मंत्र के जाप से मनुष्य के लोकप्रियता बढ़ती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Benefits Of Chanting Surya Mantra Surya Mantra Benefits surya Mantra