Surya Puja Upay: सूर्य को अर्घ्य देते समय ध्यान रखें ये बातें, तंगी दूर होने के साथ ही पूरे होंगे अधूरे काम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 15, 2023, 07:17 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Surya Dev Puja Upay: कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रोज सूर्य को जल का अर्घ्य देना चाहिए. इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदीः धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से जातक को कई लाभ मिलते हैं. सूर्य देव (Surya Dev) की सही विधि से पूजा की जाए तो करियर और कारोबार में अपार सफलता मिलती हैं. रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा (Surya Dev Puja Upay) करने के लिए शुभ माना जाता है. हालांकि कुंडली में सूर्य (Surya Dev) की स्थिति को मजबूत करने के लिए आपको रोज सूर्य देव की पूजा (Surya Dev Puja Upay) करनी चाहिए. सूर्य देव को रोज जल का अर्घ्य देना चाहिए और इस दौरान कई बातों का विशेष ध्यान (Surya Dev Puja Upay) रखना चाहिए. चलिए इन बातों के बारे में आपको बताते हैं.

सूर्य को अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें ध्यान (Surya Arghya Vidhi)
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, उगते सूर्य की उपासना करने से भास्कर भगवान के आशीर्वाद की प्रप्ति होती है.
- सूर्य देव को जल अर्पित करते समय हमेशा तांबे के पात्र का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

झाड़ू के इस्तेमाल से जुड़ी गलतियां बन सकती है पारिवारिक कलह और दरिद्रता का कारण, जानें झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम

- तांबे के लोटे में रोली, लाल चंदन और फूल डाकर अर्घ्य देने से शुभ फल मिलते हैं.
- सूर्य का उदय पूर्व दिशा से होता है ऐसे में सूर्य को अर्घ्य देते समय आपका मुख हमेशा पूर्व दिशा में ही होना चाहिए.
- सूर्य को अर्घ्य देते समय  'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करते रहना चाहिए.
- सूर्य देव को रोज जल का अर्घ्य देने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है और व्यक्ति को सूर्य की कृपा से बल, बुद्धि और विद्या मिलती है.
- पीले वस्त्र धारण कर ही सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य उपासना के समय सूर्य मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

सूर्य मंत्र
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते
अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.