Swapna Shastra: सपने में इन चीजों का दिखाई देना देता है शुभ संकेत, आपको नजर आए तो समझ लें चमकने वाली है किस्मत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 17, 2023, 01:34 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Swapna Shastra:कई सपने देखने से शुभ संकेत मिलते हैं. अगर आपको भी इस तरह के संकेत सपने में नजर आते हैं तो समझ लें कि आपकी किस्मत खुलने वाली है.

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में व्यक्ति को कई तरह के संकेतों मिलते हैं जिनसे वह अपने या अपने से संबंधित घटनाओं के बारे में जान सकता है. इनमें से एक सपने देखना भी है. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, व्यक्ति अपने सपने में मिले संकेतों से शुभ (Auspicious Dreaming Signs) व अशुभ परिणामों के बारे में जान सकता है. अक्सर व्यक्ति कई तरह के सपने देखता है. ज्यादातर सपने व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार देखता है. व्यक्ति जिस बारे में दिन भर सोचता है उसी से संबंधित सपने देखता है. हालांकि कई ऐसे भी सपने होते है जिन्हें देखने से शुभ संकेत (Auspicious Dreaming Signs) मिलते हैं. अगर आपको भी इस तरह के संकेत सपने में नजर आते हैं तो समझ लें कि आपकी किस्मत खुलने वाली है.

सपने में इन चीजों का दिखना होता है शुभ (These Things Seeing In Dream Auspicious)
देवी देवताओं का नजर आना

लोगों को कई बार सपने में देवी-देवता नजर आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में देवी-देवताओं का नजर आना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक संकेत मिलते हैं कि आपका जल्द ही अच्छा समय आने वाला है.

यह भी पढ़ें - Friday Remedies: शुक्रवार को इन उपायों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, दूर होगी आर्थिक तंगी बनी रहेगी धन की देवी की कृपा

सपने में गाय, हाथी, मोर या तोते का नजर आना
सपने में इन सभी जानवरों का नजर आना शुभ संकेत देता है. इन चीजों का सपने में नजर आना जीवन में सुख-समृद्धि के आगमन के संकेत देता है. इनके नजर आने से जीवन की परेशानियों के दूर होने के भी संकेत मिलते हैं.

मंदिर या किसी धार्मिक स्थल का सपने में नजर आना
यह सपना घर में किसी बड़े धार्मिक आयोजन होने का संकेत देता है. व्यक्ति खुद को किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में पूजा करते या कीर्तन करते देखता है तो इसके शुभ संकेत होते हैं. ऐसे में उस व्यक्ति की धार्मिक कार्यक्रम में भागीदारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर की ये दिशाएं होती हैं बेहद शुभ, इन दिशाओं में होता है देवी-देवताओं का वास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर