Reason for Anger in Astrology: हर बात पर गुस्से का कारण होते हैं ये ग्रह,ऐसे पाएं काबू

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jun 27, 2022, 03:01 PM IST

इन ग्रहों के कारण आता है बहुत गुस्सा, जानिए कैसे करें काबू

Anger Related to Astrology: क्या बात-बात पर आपको गुस्सा आता है तो इसके पीछे कारण 4 ग्रह भी हो सकते हैं. क्‍योंकि इन ग्रहों के कारण व्‍यवहार में गुस्‍सा आता है.

डीएनए हिंदी: कुछ लोगों का स्वभाव बहुत ही चिड़चिड़ा है और उन्हेंक हर छोटी बात पर गुस्सा आने लगता है. यही नहीं, कुछ लोगों को छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी भी होती है. इसके पीछे कई बार ग्रहों की कमजोर स्थिति या ग्रहों की मजबूती भी होती है. ज्योतिष में कुछ ग्रह जब जातक पर हावी होते हैं तो उनके व्यवहार में क्रोध समाहित हो जाता है. 

ऐसे में ऐसे जातक गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और कई बार क्रोध में खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए गुस्से  को काबू में करने के लिए कुछ ज्योेतिष उपाय जरूर आजमाने चाहिए. ये उपाय ग्रहों को शांत करते हैं जिससे आसानी से गुस्से पर नियंत्रण पाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं क्रोध पर काबू पाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं और किन ग्रहों के कारण जातक में गुस्सा  होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सुबह-सुबह इन 5 चीजों को देखने से होता है दिन खराब, बढ़ती हैं मुश्किलें   

गुस्से के लिए ये ग्रह होते हैं जिम्मेतदारी
ज्याेतिष में कुछ ग्रहों को उग्र माना जाता है और जब जातक पर इन ग्रहों का आधपित्य  होता है तो उनके व्य वहार में गुस्सा देखने को मिलता है. मंगल, शनि, राहु और केतू ये चार ग्रह जातक को क्रोधी बनाते हैं.

जानें कैसे गुस्सेर पर करें काबू

सूर्य देव को अर्घ्य दें
रोज सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने और उनका ध्यान करने से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही रोज घर की पूर्व दिशा में सुबह-शाम दीपक जलाने से भी क्रोध शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 

मोती रत्न धारण करें
मोती रत्न धारण करने से मन और दिमाग दोनों ही शांत होता है. मोती चंद्रमा का रत्नी होता है और मन और दिमाग पर चंद्र ग्रह का आधिपत्य होता है. मोती कानिष्ठा उंगली या गले में पहनी जा सकती है और इसे चांदी में धारण करना चाहिए. मोती रत्न धारण करने से कुंडली में चंद्रमा को मजबूती मिलती है और मन शांत होता है.

यह भी पढ़ें: Puja Mistake: पूजा में छोटी सी ये चूक, इंद्र के नाम कर देगा सारा पुण्य फल 

चंदन लगाएं
रोज माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाने से केतू और राहु ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे आपका दिमाग भी शांत होता है और जिसे धीरे-धीरे गुस्सा कम होने लगता है.