डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति के जीवन में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो इस ओर इशारा (Bad Luck Sign) करती हैं कि आने वाले समय में उस व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी या अप्रिय घटना घटने वाली है. दरअसल पैदा (Birth) होने के बाद से मृत्यु तक हर व्यक्ति के साथ भाग्य (Luck) और दुर्भाग्य जुड़ा होता है. कुछ लोग इसपर विश्वास रखते हैं वहीं कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं. ऐसे में जब इंसान की जिंदगी में कुछ अच्छा हो जाए तो वे उसे भाग्य समझ लेते हैं और बुरा हो जाए तो उसे दुर्भाग्य (Bad Luck) मान लेते हैं. लेकिन भाग्य और दुर्भाग्य अचानक से आपके सामने नहीं आते हैं?
दरअसल जब ऐसी स्थिति पैदा होती है तो इसके कुछ संकेत पहले ही दिखने लगते हैं. जिसे समय रहते समझकर और जानकर कुछ हद तक कम किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में..
घर में इन चीजों का होना बनती हैं दुर्भाग्य का कारण (Sign Of Bad Luck In Hindi)
-अगर घर में किसी व्यक्ति की तबीयत लगातार बिगड़ रही है और सुधार होने की गुंजाइश बहुत कम है तो समझ लीजिए कि यह दुर्भाग्य का संकेत है.
-अगर घर साफ-सुथरा हो और इसके बावजूद गंदगी फैल जाए तो यह इस बात का संकेत है कि मां लक्ष्मी आप से बेहद नाराज़ हैं.
-अगर किसी महिला का बार-बार गर्भपात हो रहा है तो यह भी दुर्भाग्य का एक बड़ा संकेत है.
यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा की चौपाइयों में छिपा है लाइफ को डील करने का सीक्रेट, रोज पढ़ें
-अगर घर में नमकीन चीजों में भी काली चींटी पड़ जाए तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.
- अगर आपके घर में प्रतिदिन दूध उबल कर बाहर गिर रहा है तो इसे भी ही दुर्भाग्य का संकेत मानें.
-अगर किसी घर की घड़ियां अचानक बंद हो जाएं तो यह भी दुर्भाग्य का संकेत होता है.
यह भी पढ़ेंः Nimbu Mirch Ke Totke: सोई किस्मत और ठप करियर तक को शुरू कर देंगे नींबू मिर्च के ये टोटके, जानें आजमाने का तरीका
-अगर घर की पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में सीलन आ जाए तो यह भी अशुभ माना जाता है.
- इतना ही नहीं अगर बाथरूम की सफाई करने के बाद भी दुर्गंध आए, घर के कांच के बर्तन बार-बार चटक जाए या फिर आपके घर के कुत्ते की अचानक मौत हो जाए तो इन्हें दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.