Vastu Upay: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं वास्तु के ये 5 उपाय

ऋतु सिंह | Updated:Jun 18, 2022, 05:32 PM IST

vastu tips

Vastu Shastra: यदि दुर्भाग्य आपका साथ नहीं छोड रहा तो वास्तु (Vastu) के कुछ उपाय आपके बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल सकते हैं.

डीएनए हिंदी:  जीवन में कई बार तमाम मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती. सब कुछ अचानक से बर्बादी की ओर जाने लगता है. अगर आपके लाख प्रयास के बाद भी आपके जीवन से बुरे दिन नहीं जा रहे तो आपको वास्तु के कुछ उपाय जरूर आजमाने चाहिए. ये उपाय आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं.

उपाय: तुलसी पूजा और गाय को चारा

घर में तुलसी के समक्ष रोजाना घी का दीपक जलाएं और गाय को प्रतिदिन हरा चारा डालें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

उत्तर दिशा का कमरा और दक्षिण की दीवार

वास्तु में सभी ग्रह का किसी न किसी दिशा से संबंध बताया गया है. ग्रह नकारात्मक और सकारात्मक शक्तियों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, इसलिए धन में वृद्धि के लिए घर में तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार पर बनानी चाहिए.

ह भी पढ़ें: Snake  Dreams: सपने में सांप को इस अवस्था में देखना देता है अशुभ का संकेत  

मुख्य द्वार पर करें ये काम

रोजाना सुबह-शाम लक्ष्मी जी का पूजन जरूर करें और सांयकाल में घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ घी का दीपक जलाकर रखें. मान्यता है ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

मुख्य द्वार पर रखें गणेश जी की प्रतिमा
वास्तु अनुसार घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा रखना शुभ माना जाता है. मान्यता है ऐसा करने से धन संबंधित समस्याओं का अंत हो जाता है. साथ ही घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हर चाहत पूरी करते हैं इस नाम वाले लड़के, Astrology में इन्हें माना गया है बेस्ट पति

उपाय: लग्न राशि के स्वामी ग्रह के रंग की कोई वस्तु साथ रखें
हर व्यक्ति की एक चन्द्र राशि होती है और इसी तरह एक लग्न राशि भी होती है. व्यक्ति के स्वभाव को लग्न राशि काफी हद तक प्रभावित करती है. यदि आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी हुई हैं या आपके कार्य नहीं बन पा रहे हैं या तो अपनी लग्न राशि के स्वामी ग्रह के अनुकूल रंग की कोई भी वस्तु अपने पास जरूर रखें. आप चाहें तो लग्न राशि के स्वामी ग्रह से संबंधित रंग का कपड़ा भी अपने पास रख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Best Vastu Tips