Tulsi Ke Totke: तुलसी के ये टोटके खत्म कर देंगे जीवन की हर विपत्ति, सौभाग्य में बदल जाएगा दुर्भाग्य

Written By नितिन शर्मा | Updated: Aug 27, 2023, 09:42 AM IST

तुलसी का देवी स्वरूप माना गया है. ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो मां लक्ष्मी का वास तुलसी में होता है. ऐसे में कुछ टोटके करने से आप भी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: (Tulsi Ke Totke And Upay) हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. यही वजह है कि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा जरूर लगाया जाता है. नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाती है. इसकी वजह शास्त्रों में तुलसी जी को देवी रूप माना गया है. तुलसी श्री कृष्ण की सखी और भगवान विष्णु की प्रिय हैं, जिस भी घर में तुसली का पौधा होता है. वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. तुलसी घर की दरिद्रता, समस्या और संकट को बाहर कर देती है. ज्योतिष की मानें तो तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी जी का वास होता है. अगर आप दुर्भाग्य या ​बाधाओं में उलझे हुए हैं तो परेशान हो, तुसली के कुछ उपाय और टोटके आजमाते ही दिन बदल जाएंगे. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे में हर दिन जल देने के साथ ही कुछ टोटके अपनाने दरिद्रता दूर हो जाएगी. घर की समस्याओं से लेकर जीवन में चल रही उलझनों से खुद ब खुद रास्ता बन जाएगा. तुसली के टोटके करने से बुरी शक्तियां भी आसपास नहीं फटकती. घर में सुख समृद्धि और शांति का वास होता है. आइए जानते हैं तुलसी के कुछ चमात्कारी उपाय और टोटके, जो आपकी किस्मत खोल सकते हैं. 

तुलसी के पत्तों से करें ये उपाय

जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भाई की कलाई पर राखी के साथ ये चीज जरूर बांधे बहनें, रिश्ते में आएगी मिठास

बैड लक से मिलेगी मुक्ति

अगर आप बैड लक चल रहा है. किस्मत साथ नहीं दे रही है तो परेशान हो. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही तुलसी जी की पूजा करें. तुसली के पौधे की जड़ में दीपक जलाएं. साथ ही सुहाग का सामान और मिठाई अर्पित करें. अपनी मनोकामना मांगकर यह सामान गरीबों सुहागन महिला को दान दें. ऐसा करने से दुर्भाग्य खत्म हो जाता है. बंद किस्मत भी खुल जाती है. घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती. 

खत्म हो जाएगा बुरा समय 

अगर किसी व्यक्ति का बुरा समय चल रहा है तो सुबह उठते ही स्नान करें. भगवान को जल अर्पित करें. साथ ही तुलसी की पौधे में जल अर्पित करें. इसके बाद शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं. ऐसा करने से बुरा समय अच्छे अवसर में बदल जाएगा. मन में शांति और भाग्य का साथ मिलेगा. हर काम में मन लगेगा. 

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें बहनें, दूर हो जाएंगे सभी दोष

नहीं रहेगी पैसों की तंगी

कुछ लोग दिन रात मेहनत करने के बाद भी पैसों की तुंगी से जूझते रहते हैं. आर्थि​क स्थिति खराब रहती है. ऐसी स्थिति से निकलने के लिए तुलसी का टोटका कारगार हो सकता है. इसके लिए पीतल के बर्तन में पानी लें. इसमें तुलसी के 4 पत्ते डाल दें. इस पानी को पूरे ऐसे ही रहने दें. अगले दिन सुबह को स्नान कर इस पानी को पूरे घर में छिड़क दें. इसे पैसों की तंगी और समस्य दूर हो जाएगी. 

लक्ष्मी मां कृपा होगी

मां लक्ष्मी की कृपा मिलते ही जेब से लेकर तिजोरी तक भर जाती है. मन प्रसन्न रहता है और सभी तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं. आप भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन तुलसी की कुछ पत्तियां तोड़कर भगवान विष्णु जी को चढ़ाएं. इसके बाद इन पत्तों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां की कृपा होगी. घर में धन संपत्ति की कमी नहीं रहेगी.

विवाह में हो रही है देरी

अगर आपके बेटे या बेटी की शादी में देरी हो रही है. जीवनसाथी नहीं मिल पाता रहा है तो हर दिन स्नान के बाद तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें. साथ ही मनोकामना को बोलते रहें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में विवाह के योग बनेंगे. 

डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक के लिए संजीवनी है ये लाल फल, खाने पर मिलता है इन 5 बीमारियों से छुटकारा

खत्म होगी कलह

घर में कलह और झगड़ा रहता है तो परेशान न हो. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने के साथ ही तुसली जी को गुड़ का भोग लगा दें. साथ ही में मनोकामना करें. इसे घर में सुख शांति आएगी. कलक हा नाश होगा. 

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.