डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) का बहुत ही अधिक महत्व है. तुलसी के पौधे (Tulsi Ke Upay) को पूजनीय माना जाता है. यह लगभग सभी घरों में लगा होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में तुलसी के पौधे की पूजा (Tulsi Puja Upay) से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. घर में तुलसी का पौधा सूखने (Tulsi Plant Vastu Tips) लगे और इसकी पत्तियां झड़ने लगे तो यह अशुभ संकेत देता है. तो चलिए आपको तुलसी के सूखने के संकेत के बारे में बताते हैं.
तुलसी का पौधा सूखने के संकेत
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में दरिद्रता, क्लेश और अशांति रहती है वहां पर कभी भी मां लक्ष्मी की वास नहीं होता है. ऐसे में घर में तुलसी का पौधा लगाने से वह सूखने लगता है.
- कई बार बुध ग्रह के बुरे प्रभाव के कारण भी तुलसी का पौधा खराब होने लगता है. बुध ग्रह हरे रंग का स्वामी ग्रह माना जाता है. यह पेड़-पौधों को प्रभावित करता है.
Jyotish Shastra: इन लोगों को नहीं बांधना चाहिए कलावा, झेलनी पड़ती है शनिदेव की नाराजगी
- घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लें कि आपके घर-परिवार के ऊपर कोई परेशानी आने वाली है.
- तुलसी के पौधे को शुभ माना जाता है यह घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है. यह व्यक्ति के स्वास्थ्य को भी अच्छा रखने में कारगर होता है.
तुलसी पौधे के उपाय
- तुलसी के पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और जीवन में आ रही परेशानियां कम हो जाती हैं.
- गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चे दूध और जल को चढ़ाना अच्छा होता है इससे तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है.
- तुलसी में एकादशी और रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.