Tulsi Plant Vastu Tips: जान लें तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा, वरना नहीं होगी बरकत

| Updated: Jul 30, 2022, 01:39 PM IST

Tulsi Plant Vastu Tips: अगर आप तुलसी का पौधा सही दिशा में नहीं लगाएंगे तो आपको पैसों की किल्लत होगी, इसलिए जानिए किस दिशा में पौधा लगाएं तो आपको फायदा मिलेगा

डीएनए हिंदी: धार्मिक मान्यताओं (Religious)  के अनुसार घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगाना काफी शुभ माना जाता है. Tulsi का पौधा Life में पॉजिटिविटी और एनर्जी (Positive Energy) लाता है. वास्तु (Vastu) में भी तुलसी के पौधे के सकारात्मक प्रभाव (Positive Sign) के बारे में कहा गया है, इस पौधे में औषधीय गुण बहुत हैं लेकिन अहम बात यह है कि आपको इस पौधे को सही दिशा में लगाना होगा.

कई लोग आंगन के बीच में लगाते हैं तो कई लोग घर के गेट के बाहर तो कई लोग मंदिर के पास. चलिए वास्तु के हिसाब से बताते हैं कि तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए और अगर गलत दिशा में लगाया तो आपको पैसों की कमी आ सकती है. 

यह भी पढ़ें- पंचमुखी महादेव की कहानी और उनका महत्व जानिए यहां

दक्षिण दिशा में न लगाएं पौधा (Don't plant Tulsi in South Side)

घर में भूलकर भी तुलसी का पौधा दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. दरअसल इस दिशा को पितरों का स्‍थान माना जाता है और इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है. इस दिशा में पितरों के निमित्‍त शाम के वक्‍त तेल का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. कहते हैं कि दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दिशा में तुलसी लगाने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है. इसलिए गलती से भी इस दिशा में तुलसी का पौधा न लगाएं

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर घर पर लाएं लड्डू गोपाल, ऐसे रखें उनका खयाल

पूर्व या उत्तर में लगाएं पौधा 

वास्‍तु के नियमों (Vastu Rules) के अनुसार, तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना चाहिए, कहते हैं यह दिशा धन के देवता कुबेर से संबंधित मानी जाती है. इसलिए इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. इस दिशा का संबंध मां लक्ष्‍मी से भी होता है तो पूर्व या फिर उत्‍तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे उपुयक्‍त दिशा मानी जाती है. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में बरकत (Income) होती है और खुशियां भी आती है. कहते हैं कि जिस घर में इस दिशा में तुलसी लगी होती हैं उस घर में शांति का वास होता है 

यह भी पढ़ें- अगर आपको सुबह सुबह पैसों से संबंधित मिले ये संकेत, तो होगी आमदनी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.