Tulsi Plant: तुलसी के पत्तों से मिलता है ये शुभ-अशुभ संकेत, इस ग्रह से होता है संबंध

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 24, 2022, 10:41 AM IST

तुलसी के पत्तों से मिलता है ये शुभ-अशुभ संकेत

Tulshi Plant: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से होता है. यहां जानिए तुलसी के पत्ते हमें क्या संकेत देते हैं.

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म को मानने वाले लोग घर में तुलसी (Tulsi) का पौधा जरूर लगाते हैं. तुलसी का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी खास माना जाता है (Tulsi Plant). धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की प्रतिरूप होती है. इसलिए ज्यादातर हिंदू घरों में रोजाना तुलसी की पूजा की जाती है. इसके अलावा तुलसी का संबंध भगवान विष्णु (Vishnu) से भी होता है. कहा जाता है कि तुलसी घर में आने वाली खुशहाली और परेशानियों का संकेत देती हैं. ऐसे में समय रहते हुए इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो व्यक्ति आने वाली तमाम दिक्कतों से बच सकता है. तो चलिए जानते हैं तुलसी के पत्तों से क्या संकेत मिलते हैं और इसका संबंध किस ग्रह से है. 

तुलसी के पत्तों से मिलते हैं ये संकेत (Auspicious And Unauspicious Indications of Tulsi Plant)

तुलसी का सूखना

अगर आपके घर में लगी तुलसी सूखने लगे तो समझ जाइए की आपको धन से जुड़ी कोई समस्या होने वाली है, क्योंकि  यह धन हानि होने का संकेत है. इसके अलावा तुलसी का सूखना पितृ दोष का भी इशारा देता है. इसके साथ ही अगर  आपके घर में बार-बार तुलसी का पौधा लगाने के बाद भी वह सूख जाता है, तो इसका अर्थ है कि आपके ऊपर पितरों का ऋण है, ऐसे में इससे बचने के लिए जरूरमंद लोगों को दान  करें. 

यह भी पढ़ें-  Astro Facts : गले में भगवान का लॉकेट पहनना सही या गलत? जानें ये जरूरी बात

ज्यादा मंजरी होना

तुलसी के पौधे पर लगी मंजरी अगर सूखने लगे, तो उसे तुरंत हटा दें. क्योंकि इससे तुलसी के पौधे पर बोझ बढ़ने लगता है जो परिवार के मुखिया के कंधों पर जिम्‍मेदारी का बोझ बढ़ाता है. ऐसे में इस मंजरी को या तो पानी में बहा दें या फिर इसे सुखा कर तुलसी की बीज की तरह काम में लें. 

पत्तों का पीला पड़ना

अगर घर में लगे तुलसी के पत्ते अचानक से पीले पड़ने लगे तो यह घर के मुखिया या किसी अन्य सदस्‍य पर किसी बड़े संकट के आने का इशारा होता है. इसलिए ऐसे पत्तों को तुरंत हटा दें और जल में प्रवाहित कर दें. इससे बचने के लिए घर में रामायण या फिर महामृत्युंजय का पाठ करें. 

यह भी पढ़ें-  Puja Tips : पूजनीय शंख को बजाना होता है वर्जित, जानें कारण और पूजा के नियम

हरा-भरा तुलसी का पौधा

घर में लगा तुलसी का पौधा अगर हरा-भरा रहे तो यह श्री हरि और मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा होने का संकेत है. शास्त्रों के अनुसार ऐसे घर में परिवार के सदस्य प्यार से रहते हैं और खूब तरक्की करते हैं.

इस ग्रह से है तुलसी के पौधे का संबंध (Tulsi Plant Is Related To These Planet)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पेड़ पौधों का भी संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. इसके अलावा हिंदू धर्म में अलग-अलग पेड़-पौधों का संबंध विभिन्‍न देवी-देवताओं से जोड़ा गया है, इसलिए इन पौधों की पूजा भी की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे का संबंध बुध और शुक्र ग्रह से है. ऐसे में तुलसी के पौधे में कुछ बदलाव हो तो यह बुध ग्रह से जुड़े संकेत हो सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.