डीएनए हिंदीः राजस्थान के कुंभलगढ़ में तुलसी विवाह का अनोखा कार्यक्रम हो रहा है. कल मेहंदी की रस्म के साथ चार दिवसीय विवाहोत्सव शुरू हुआ और औज शाम विवाह होगा. इस शादी में दुल्हन कुंभलगढ़ की तुलसी जी हैं और सूरत के ठाकुर का विवाह होगा. बकायदा बारात आएगी और बाराती भी होंगे.
राजस्थान के कुंभलगढ़ में देवी तुलसी और ठाकुर जी की शादी के लिए 4 लग्जरी होटल और कई मैरिज गार्डन बुक हुए हैं. शादी के लिए निमंत्रण पत्र भी छपे हैं. ठाकुर जी की बारात में सूरत से 400 बाराती आ रहे हैं.
शादी में में करीब एक हजार भक्त शामिल हो रहे हैं. विवाह के लिए टेंट, मंडप, डेकोरेशन खाने-पीने की वृहद व्यवस्था की गई है. बता दें कि देवी तुलसी और शालिग्राम जी के विवाह के लिए कुंभलगढ़ क्षेत्र के केलवाड़ा गांव के रहने वाले एक सोनी परिवार के दो भाई पहल की है. विवाह का उत्सव 4 दिन तक चलेगा और आज देव उठनी एकादशी पर तुलसी जी की मेहंदी का रस्म हुआ है.
देवी तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. केलवाड़ा के रहने वाले प्रकाश कजोड़ीमल सोनी और उनके भाई विनोद सोनी तुलसी तो ठाकुर जी का विवाह प्रकाश सोनी का सूरत में तो विनोद सोनी करवा रहे हैं.
प्रकाश सोनी ने 2018 में महाराष्ट्र के नासिक में ठाकुर जी की शादी का एक कार्यक्रम देखा था और तभी से उनकी इच्छा थी कि वह भी देवी तुलसी और ठाकुर जी का विवाह बड़े स्तर पर करेंगे.
हर साल अलग-अलग घरों में रहते हैं ठाकुर जी
दूल्हे ठाकुर जी सूरत के हैं. वे वहां किसी मंदिर में नहीं बल्कि सोनी समाज के परिवारों में रहते हैं. दस साल पहले समाज ने मिलकर ठाकुर जी की मूर्ति ली थी और उसके बाद से ठाकुर जी एक-एक साल के लिए अलग-अलग परिवारों में रहते हैं. वे किस परिवार में रहेंगे इसके लिए जलझूलनी एकादशी पर बोली लगती है.
यजमान को मिलेंगे ढाई लाख रुपए
इस विवाह में ठाकुर जी की ओर से पूरा समाज वर पक्ष है. हालाकि विवाह की रस्में पूरी करने के लिए सूरत के ललित सोनी मुख्य यजमान होंगे. यजमानी के लिए उन्हें ढाई लाख रुपए नेग मिलेंगे.
ठाकुर जी फूलों से सजी शाही कार में आएंगे
सूरत में ठाकुर जी के विवाह की सारी रस्में निभाई जा रही हैं. वहीं तुलसी जी के घर में भी मेहंदी की रस्म आज हुई है. रोज गीत गाए जा रहे हैं. ठाकुर जी को हल्दी लगाई जा रही है और बंदौरा निकाला गया है. 5 नवंबर को अपनी बारात लेकर सूरत से रवाना होंगे. जिसमें 400 बाराती 8 लग्जरी बस, कार से कुंभलगढ़ पहुंचेंगे, वहीं ठाकुर जी फूलों से सजी-धजी शाही कार में तुलसी जी को ब्याहने आएंगे.
थीम बेस्ड स्टेज भी बना
गुजरात और राजस्थान के पांच पंडित तुलसी और ठाकुरजी का विवाह कराएंगे और रिसेप्शन भी होगाऋ इसके लिए थीम बेस्ड स्टेज भी तैयार हो रहा है. करीब 1200 से ज्यादा लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था होगी.
सूरत से मंगवाए 151 किलो गुलाब के फूल
तुलसी जी पक्ष की ओर से इस शादी में आने वाले बारातियों के स्वागत में वर घोडे़ के दौरान 151 किलो गुलाब के फूल मंगवाए गए हैं. जब ठाकुर जी बारात लेकर आएंगे तो इन खास फूलों से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही जो भी मेहमान आएंगेण् उनको उपहार में ठाकुर जी और तुलसी जी की तस्वीर दी जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.