संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 14 फरवरी, बुधवार को मंदिर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज दो दिवसीय (PM Modi UAE Visit) यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे. वैसे तो यूएई में अन्य हिंदू मंदिर भी हैं, लेकिन बीएपीएस पूरे खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा. यह मंदिर अबू धाबी (Abu Dhabi Mandir) में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर करीब 27 एकड़ की जमीन पर बना है, जिसका निर्माण कार्य 2019 से ही चल रहा है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ की लागत से बेहद अत्याधुनिक शैली में तैयार (BAPS Hindu Mandir) किया गया है.
मंदिर से जुड़ी खास बातें (BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi)
BAPS स्वामीनारायण संस्था (Swaminarayan Sampradaya) के अनुसार, इस मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. मंदिर के निर्माण में 40 हजार घन मीटर संगमरमर और 180 हजार घन मीटर बलुआ पत्थर का प्रयोग किया गया है और इस मंदिर को वैदिक वास्तुकला के आधार पर डिजाइन किया गया है. इसके अलावा मंदिर के डिजाइन में एकीकृत सात शिखर हैं जो कि अमीरात की एकता का प्रतीक है.
बता दें कि मंदिर में की जाने वाली कई जटिल नक्काशी और मूर्तियां भारत में कारीगरों के जरिए तैयार की गई हैं और साइट पर पहुंचाई गई हैं. बेहतरीन कारीगरी के साथ मंदिर की दीवारों पर रामायण, शिव पुराण और भगवान जगन्नाथ की यात्रा को दर्शाया गया है.
18 फरवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन
पीएम मोदी 14 फरवरी (PM Modi in UAE) को अबू धाबी की धरती पर बने इस भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. वहीं, आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर 18 फरवरी से खुल जाएगा.
सुविधाएं
धार्मिक महत्व के साथ मंदिर परिसर एक बहुआयामी स्थान है, जहां आगंतुक केंद्र, प्रार्थना स्थल, पर्दर्शनी, बच्चों के खेलने का स्थान, फूड कोर्ट, किताबें और उपहार की दुकानें भी देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं, मंदिर की नीव में 100 सेंसर व पूरे क्षेत्र में 350 से ज्यादा सेंसर हैं, जो तापमान-भूकंप और दबाव से जुड़े डेटा देते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.