Ujjain Mahakal Darshan: उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को नई दर्शन व्यवस्था होगी लागू, जानें पूरी डिटेल

ऋतु सिंह | Updated:Dec 26, 2022, 09:05 AM IST

Ujjain Mahakal Darshan: उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को नई दर्शन व्यवस्था होगी लागू

उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को नई दर्शन व्यवस्था लागू की जा रही है. मंदिर समिति ने भक्तों के लिए 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट की स

डीएनए हिंदीः  उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को लेकर नया दर्शन प्लान बनाया गया है. इसके तहत 31 दिसंबर व 1 जनवरी को दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय से मंदिर में प्रवेश दिया जाएग. श्रद्वालु गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद महाकाल महालोक के पिनाकी द्वार से बाहर आएंगे. दर्शनार्थियों के लिए जूता स्टैंड की व्यवस्था त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग में रहेगी. इस व्यवस्था से श्रद्धालु स्टैंड पर जूते चप्पल रखने के बाद त्रिवेणी द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे. निर्गम पिनाकी द्वार से होने से वें सीधे जूता स्टैंड पहुंचेंगे.

महाकाल मंदिर परिसर में बंद नहीं होगा प्रवेश
मंदिर प्रशासन ने इस बार 31 दिसंबर व 1 जनवरी को परिसर में प्रवेश चालू रखने का निर्णय लिया है. अब तक विशेाष पर्व व त्यौहारों पर अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में परिसर में प्रवेश बंद कर दिया जाता था. इस व्यवस्था से परिसर स्थित मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहता था. इस व्यवस्था का कई बार परिसर स्थित मंदिरों के पुजारी विरोध कर चुके हैं. इसलिए इस बार परिसर में भक्तों का प्रवेश चालू रखा गया है.

गर्भगृह में प्रवेश बंद, पांच जनवरी तक यही व्यवस्था
प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार शनिवार से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सभी श्रेणी के भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. भक्तों को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं. यह व्यवस्था पांच जनवरी तक यथावत रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

प्रशासन ने 31 दिसंबर व 1 जनवरी के लिए इंदौर रोड स्थित मेघदूत वन तथा हरसिद्धि के पीछे कर्कराज मंदिर परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की है. श्रद्धालु इन पार्किंग में वाहन पार्क कर त्रिवेणी संग्रहालय तक आएंगे तथा मंदिर में प्रवेश करेंगे. मंदिर समिति कर्कराज पार्किंग से निशुल्क ई रिक्शा चलाने पर भी विचार कर रही है.
 

ujjain mahakal Mahakal Darshan Ujjain Mahakal Darshan New Rule