Mahakal Darshan के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पहले ही स्लॉट देखकर कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग, जानिए डिटेल्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 19, 2023, 09:45 AM IST

Mahakal Darshan के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पहले कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

Mahakal Darshan Online Booking: महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए अब काउंटर पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, क्योंकि अब आप दर्शन के लिए ऑनलाइन ही अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal) में गर्भ गृह दर्शन के लिए मंदिर समिति ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा करने जा रही है. इस बुकिंग सुविधा की (Mahakal Darshan Online Booking) शुरुआत अगले महीने से हो जाएगी. दरअसल यह फैसला महाकाल के भक्तों के लिए दर्शन को और सुगम बनाने के लिया गया है. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन के लिए 6 स्लॉट बनाए गए हैं, जिसका समय सुबह 6 बजे से दोपहर (Mahakal Darshan) बजे तक रहेगा. इसके अलावा एक स्लॉट में 50 लोग को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी.

आज हम आपको महाकाल के दर्शन से जुड़ी अन्य जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

गर्भ गृह दर्शन के लिए शुरू की गई ऑनलाइन बुकिंग सुविधा (Online Booking For Mahakal Darshan) 

दर्शन करने में नहीं होगी कोई बाधा

अगर आप महाकाल के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग जरूर करा लें, इससे आपको दर्शन करने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी और आप आसानी से महाकाल का दर्शन कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Vaishakh Amavasya 2023 Upay: वैशाख अमावस्या सूर्य ग्रहण के कारण है खास, इन उपायों से पितृ और कालसर्प 

महाकाल मंदिर समीति ने लिए फैसला

महाकाल मंदिर समीति ने ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गर्भगृह से दर्शन कराने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हर दिन यहां करीब 1500 लोगों को सशुल्क गर्भगृह में प्रवेश कराया जाता है. 

यह भी पढ़ें- Budhwar Upay: बुधवार के दिन ये 5 गलतियां नहीं होती हैं माफ, समस्याओं से घिर जाता है जीवन

ऐसे में सुबह 6 से 12 बजे तक टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ काउंटर जमा हो जाती है जिसके चलते काउंटर पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहता है. इस स्थिति में ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 Mahakal Temple Ujjain Mahakal Darshan Ujjain Mahakal Darshan New Rule Mahakal Darshan Online Booking