Surya Arghya Benefits: आपकी भी शादी में आ रही हैं कठिनाइयां तो आज से ही रोज सूर्य को चढ़ाएं जल

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 21, 2022, 06:19 PM IST

Surya Devta Arghya Benefits- सूर्य को जल देने से कई लाभ होते हैं. शादी नहीं होने की बाधा भी दूर होती है, लेकिन कुछ नियमों का पालन जरूर करें

डीएनए हिंदी: Surya Arghya Benefits- अधिकतर लोग रोजाना सुबह सूर्य को जल (Surya Arghya) अर्पित करते हैं, सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव को पूजने और जल चढ़ाने से शरीर निरोगी होता है. आपके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं. तरक्की और धन-समृद्धि प्राप्त होती है. चलिए हम आपको बताते हैं कि सूर्य को जल अर्पित करने का तरीका क्या है और इससे क्या लाभ मिलता है. 

याद रखें कि सूर्य को रोजाना सुबह ही पानी देना चाहिए, कोशिश करें कि आप सूर्य उदय से पहले उठ जाएं और फिर जल चढ़ाएं. 
हिंदू धर्म में सूर्य को देवता की तरह पूजा जाता है. ज्यादातर लोग सुबह पूजा पाठ करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं. सूर्य को अर्घ्य देने से भाग्योदय होता है और मान सम्मान में वृद्धि होती है. 

यह भी पढ़ें- कब है गीता जयंती, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व, क्या थे कृष्ण के उपदेश

उपाय और लाभ (Surya Arghya Upay and Benefits)

अगर सूर्य को रोजाना जल अर्पित किया जाए तो जिसकी जिंदगी में विवाह से संबंधित कोई भी समस्या आती है वो दूर हो जाती है. 
सूर्य को जल चढ़ाते वक्त ध्यान रहे कि आप खाली पेट हों मतलब आपने सुबह सुबह कुछ खाया न हो 

आत्मा को बल प्राप्त होता है, मन और तन का शुद्धिकरण होता है.

सूर्य को अर्घ्य देते वक्त ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप जरूर करें. ध्यान रहे सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो. जल में रोली या फिर लाल चंदन का प्रयोग करें. इसके अलावा लाल फूल भी सूर्य देव को अर्पित करना शुभ माना जाता है

बगैर स्नान करें सूर्य को जल न चढ़ाएं 
तांबे के लोटे में ही सूर्य को जल चढ़ाएं 

सूर्य की किरणों से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन होता है और विटामिन डी बनता है 

यह भी पढ़ें- क्यों कहते हैं सूर्य देव को नवग्रहों के देवता, कैसे करें पूजा 

यह भी पढ़ें- सेल्फ मैनेजमेंट की टिप्स, बीके शिवानी से लें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

surya arghya benefits surya ko jal dene ke fayde surya devta puja vidhi