Supari Ke Upay: विवाह के योग, करियर में सफलता और धन के लिए करें सुपारी के ये उपाय

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Nov 28, 2022, 02:34 PM IST

Supari Ke Upay- सुपारी सिर्फ पूजा में नहीं बल्कि करियर, जॉब में सफलता के लिए उपयोग होती है, ये कुछ अचूक उपाय जान लें

डीएनए हिंदी: Supari Upay- जब जीवन में सफलता नहीं मिल रही हो, कारोबार, नौकरी में कुछ खास उन्नति होती दिखाई नहीं दे रही हो तब वास्तु के कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं. सुपारी जो पूजा के लिए एक जरूरी सामग्री है, इसके बगैर पूजा पाठ अधूरी है, पान के पत्ते के ऊपर सुपारी रखकर पूजा करना एक शगुन होता है लेकिन सुपारी के कुछ बेजोड़ उपाय भी हैं. सुपारी के वास्तु उपाय ऐसे हैं जिससे आपके जीवन में सफलता आएगी. सुपारी के कुछ अचूक उपाय अपनाने से नौकरी में तरक्की होगी, शादी के योग बनेंगे.  

सुपारी को गणेश लक्ष्मी के स्वरूप के रूप में मानते हैं. किसी भी पूजा में सुपारी का खास महत्व है. सुपारी में मोली बांधकर चढ़ाने से गणेश प्रसन्न होते हैं.  

यह भी पढ़ें- चमत्कारी है पीली सरसों, झट से दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

सुपारी के उपाय (Supari Ke Upay)

सुपारी पर जनेऊ या मौली चढ़ाकर पूजा स्थान अथवा घर की तिजोरी में रखें, इससे आपके धन में बढ़ोतरी होगी. 
तिजोरी में रखी गई सुपारी की रोजाना अक्षत और कुमकुम लगाकर पूजा करें, इससे आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा 

सुपारी पर रोली से टीका लगाएं और फिर उसे गणेश मन्दिर में जाकर श्री गणेश को अर्पित कर दें. 
सुपारी को गुलाल लगाकर चांदी की डिब्बी में रखकर व्यापार स्थल पर रखें.

यह भी पढ़ें- आज जरूर पढ़ें रामचरितमानस की ये चौपाई, सच्चा प्रेम जरूर मिल जाएगा

विवाह के योग के लिए एक सुपारी लें और उसमें रक्षासूत्र लपेट दें. फिर अक्षत,कुमकुम और फूल से उसकी पूजा करें. इसके बाद बृहस्पतिवार को किसी विष्णु मंदिर में जाकर इसे रख दें. ऐसा करने से विवाह का योग बनता है. विवाह के बाद उस सुपारी को जल में विसर्जित कर देते हैं.

करियर या बिजनेस में सफलता प्राप्त करनी है तो कुमकुम को गाय के घी में मिला दें और उससे पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं. फिर उस पर एक सुपारी को रक्षासूत्र में लपेट कर स्थापित कर दें. इससे जॉब में सफलता मिलेगी 

घर से निकलने से पहले जेब में सुपारी और पान का पत्ता रख लें, नौकरी, कारोबार में सफलता जरूर मिलेगी 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर