Patal Devi Mandir: उत्तराखंड के इस मंदिर में पाताल की देवी करती हैं वास, जानें मंदिर का इतिहास और मान्यताएं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 16, 2023, 09:08 AM IST

फोटो साभारः सोशल मीडिया

Patal Devi Mandir: भारत की देव भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में ऐसे कई सारे मंदिर मौजूद हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मां पाताल देवी का एक मंदिर मौजूद हैं.

डीएनए हिंदी: भारत में कई सारे ऐसे मंदिर (Hindu Temple) मौजूद हैं जिनका इतिहास सदियों पुराना है. यह मंदिर (Hindu Temple) सिर्फ इतिहास पुराना होने की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी मान्यताओं के कारण भी बहुत ही फेमस हैं. भारत की देव भूमि (Dev Bhumi) कहे जाने वाले उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऐसे कई सारे मंदिर मौजूद हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में मां पाताल देवी का एक मंदिर मौजूद हैं. यह मंदिर करीब 250 साल से भी ज्यादा पुराना है. मां पाताल देवी का मंदिर अल्मोड़ा से करीब पांच किलोमीटर दूर हैं.

कब और किसने बनावाया था मां पाताल देवी का मंदिर (Patal Devi Mandir, Uttarakhand)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा को चंद वंश के राजाओं ने बसाया था. उन्हों के राज में यहां पर कई सारे मंदिर भी बनाए गए थे. इतिहासकारों के अनुसार, यहां पर नवदुर्गा, अष्ट भैरव और पांच गणेश मंदिर समेत कई सारे मंदिर बनाए गए थे. इन्हीं मंदिरों में से एक मां पाताल देवी का मंदिर यहां पर आज भी मौजूद है. चंद वंश के राजाओं ने यह मंदिर 17 वीं शताब्दी में बनवाया था.

यह भी पढ़ें - Nimbu Mirch Ke Totke: सोई किस्मत और ठप करियर तक को शुरू कर देंगे नींबू मिर्च के ये टोटके, जानें आजमाने का तरीका

मंदिर में साक्षात विराजमान हैं मां पाताल देवी (Patal Devi Mandir, Uttarakhand)
मां पाताल देवी के इस मंदिर के गर्भगृह में कई सारी प्राचीन मूर्तियां मौजूद हैं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि यहां पर मां पाताल देवी साक्षात विराजमान है. मंदिर में दर्शन के लिए हर समय भक्तों की भीड़ जुटी रहती है. लोग यहां पर अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं.

पूरी होती है हर मुराद (Patal Devi Mandir, Uttarakhand)
मां पाताल देवी के इस मंदिर में कई सारी प्राचीन और दुर्लभ मूर्तियां मौजूद हैं. मंदिर में एक कुंड भी स्थित हैं. इस कुंड में पहले पानी था जिसमें स्नान करने से चर्म रोग दूर होते थे. अब यह कुंड सूख चुका है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से मांगी हुई हर इच्छा पूरी होती है.

यह भी पढ़ें - Ravivar Ke Upay: सूर्य देव के कमजोर होने से बिगड़ जाते हैं बनते काम, रविवार के दिन अचूक उपाय करने से दूर होगी समस्या

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

hindu temple uttarakhand temple Patal Devi Mandir Madir Patal Devi Temple