डीएनए हिंदी: (Mata Vaishno Devi Mandir) पितृपक्ष की अमावस्या के बाद अगले ही दिन यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. ऐसे में जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग जाती है. देश से लेकर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु वैष्णों देवी पहुंचते हैं. इसबीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ से बचाने के श्राइन बोर्ड ने खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी में प्राकृतिक गुफा के आभासी दर्शन होंगे, जिसके लिए श्रद्धालुओं को 101 रुपये की पर्ची कटानी होगी. इस पर्ची को कटाने के लिए श्राइन बोर्ड ने चढ़ाई के दौरान त्रिकुटा पहाडियों पर 5 जगह किक्योस्क लगाए हैं. यहां श्रद्धालु पवित्र गुफा के वर्चुअल दर्शन कर सकेंगे.
Surya Grahan 2023: पितृपक्ष की इस तिथि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल से लेकर ग्रहण की अवधि और असर
नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होंगे दर्शन
श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि इस श्रद्धालुओं के लिए प्राकृतिक गुफा के दर्शनों की 5 जगहों पर व्यवस्था की गई है. शारदीय नवरात्रि यानी 15 अक्टूबर से वैष्णों देवी आने वाले श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ 101 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद कियोस्क पर एक वीआर हेटसेट दिया जाएगा. यह कियोस्क 5 जगहों पर होंगे. इनमें सबसे पहला निहारिका भवन (कटरा), दूसरा सेरली हेलीपैड, तीसरा अर्धकुंवारी,चौथा पार्वती भवन और पांचवां दुर्गा भवन में लगाया जा रहा है.
साल में एक बार ही खोली जाती है प्राकृतिक गुफा
श्राइन बोर्ड के अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि माता वैष्णों देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु प्राकृतिक गुफा खोलने की मांग करते हैं, जबकि यह गुफा साल में सिर्फ एक ही बार खोली जा सकती है. ऐसे में जो लोग प्राकृतिक खुफा देखना चाहते हैं. वह अब मात्र 101 रुपये की पर्ची कटवाकर इसे वर्चुअली देख सकते हैं. इसमें भीड़ और असुविधा भी नहीं होगी.
Raw Banana Benefits: डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों को दूर करता है हरा केला, जानें इसे खाने के 5 हेल्थ बेनिफिट्स
बुजुर्गों को होगा फायदा
श्राइन बोर्ड का दावा है कि इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा मंदिर पहुंचने वाले बुजुर्ग तिर्थयात्रियों को होगा. इसकी वजह बुजुर्ग श्राद्धालु एक या दो बार ही माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंच पाते हैं. इसमें भी उन्हें प्राकृतिक गुफा में अंदर जाने से परेशानी होती है या दूसरे हेल्थ रिजन होते हैं. इसी को देखते हुए अब वर्चुअली बुजुर्ग आसानी से प्राकृतिक गुफा के दर्शन कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.