Varadharaja Perumal Temple: दक्षिण भारत के तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक मंदिर स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह पर भगवान विष्णु की पूजा को लेकर अजीब मान्यता है. यहां स्थित मंदिर का नाम श्री वरदराजा पेरुमल मंदिर (Varadaraja Perumal Temple, Kanchipuram) हैं. यहां भगवान विष्णु को वरदराजा के रूप में पूजा जाता है. यहां पर 40 सालों तक भगवान विष्णु (Lord Vishu) की प्रतिमा सरोवर के अंदर रहती है और फिर 40 दिनों के लिए बाहर निकाली जाती है.
40 सालों बाद होती हैं इष्टदेव की पूजा
श्री वरदराजा पेरुमल मंदिर में भगवान श्री वरदराजा की पूजा 40 बर्षों के बाद होती है. यहां पर 40 सालों बाद भगवान की प्रतिमा सरोवर से बाहर आती है और 40 दिनों तक पूजा के बाद फिर से प्रतिमा को सरोवर में चली जाती है. यहां पर मौजूद भगवान की प्रतिमा अंजीर की पेड़ की लकड़ी से बनी हुई है. अंजीर को ‘अथि’ के नाम से जाना जाता है ऐसे में भगवान श्री वरदराजा को ‘अथि वरदराजा’ के नाम से भी जाना जाता है.
जून में इस दिन रखा जाएगा निर्जला एकादशी व्रत, इन सरल उपायों से होंगे मालामाल
साल 2059 में बाहर आएगी भगवान श्री वरदराजा की प्रतिमा
साल 2019 में विष्णु रूप भगवान श्री वरदराजा की मूर्ति सरोवर से बाहर निकाली गई थी. यहां पर 1 जुलाई 2019 से लेकर 9 अगस्त 2019 तक भगवान की पूजा की गई और उत्सव हुआ था. इससे पहले 1979 में प्रतिमा बाहर आई थी और अब साल 2059 में सरोवर से बाहर आएगी. ऐसे में एक व्यक्ति अपने जीवन में सिर्फ एक-दो बार ही भगवान के दर्शन कर सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.