इस दिन रखा जाएगा वरलक्ष्मी व्रत, माता जी की कृपा से होगी धन वर्षा, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि 

Written By नितिन शर्मा | Updated: Aug 13, 2023, 03:33 PM IST

माता लक्ष्मी का व्रत करने से ही घर में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. इस दिन सुहागिन महिलाओं के व्रत रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

डीएनए हिंदी: इस साल का सावन कई मायनों में बेहद खास है. इसकी वजह सावन पूरे दो माह यानी 59 दिनों का होना है. इसके साथ ही अधिकमास इसे और भी खास बना देता है. इस दौरान बड़े त्यौहार मनाए जाते हैं. इस बार सावन जाने से कुछ दिन पहले ही 25 अगस्त को धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का वरलक्ष्मी का व्रत रखा जाएगा. इस व्रत को रखने से सुख समृ​द्धि आती है. पति की आयु लंबी होती है. सुहागिन महिलाएं माता लक्ष्मी की आराधना करती हैं. आइए जानते हैं वरलक्ष्मी व्रता का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि से लेकर महत्व...

पूजा का शुभ मुहूर्त

वरलक्ष्मी व्रत 25 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन पूजा करने के चार शुभ मुहूर्त बना रहे हैं. इनमें पहला शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 2 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. तीसरा मुहूर्त शाम 6 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही चौथा मुहूर्त रात 10 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 45 तक रहता है. इस दिन शाम यानी प्रदोष काल माता लक्ष्मी की पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है. 

वरलक्ष्मी व्रत के दिन पूजा विधि

इस दिन व्रती सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद व्रत करके माता लक्ष्मी का ध्यान करें. व्रत का संकल्प कर लें. इस दिन माता लक्ष्मी की प्रतिमा या मूर्ति को नए कपड़े पहनाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें. इसके बाद कलश और अक्षत से वरलक्ष्मी जी का स्वागत करें. इसके बाद विधि–विधान से पूजा करने के बाद भोग लगाकर प्रसाद का वितरण करें. इसे मां लक्ष्मी की कृपा होगी. घर में धन धान्य के भंडार भरेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.