डीएनए हिंदी: आप नया घर बना रहे हैं या आपका घर पुराना है.हर कोई आजकल वास्तु के हिसाब से घर का इंटेरियर डेकोटेरट करता है. ऐसे में कौन सी दिशा में क्या रखा जाए, कौन सी चीज किस तरफ हो, घर को किन चीजों से सजाएं इसपर लोगों का बहुत फोकस हो गया है.घर पर वास्तु दोष होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता है.घर में धन की किल्लत और कई तरह की बीमारियां आ सकती हैं. आइए जानते हैं घर के किसी भी कोने में अगर वास्तु दोष है तो उसे पहचानें और दूर करें.
वास्तु से जुड़ी कई खबरें आपको मिलेगी यहां
अपनाएं यह उपाय
- नया मकान बनवाते हैं या नया फ्लैट खरीदते हैं तो उस समय गृह प्रवेश के दौरान वास्तु के देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए.
- घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर लगाएं.यहीं से सबसे पहले नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं
- घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ अशोक के पेड़ लगाने से सुख-शान्ति आती है.इसके अलावा ऐसा करने से वंश की वृद्धि होती है.
- घर के प्रवेश द्वार पर लोहे वाली घोड़े की नाल लगाने से भी वास्तु दोष दूर हो जाती है
- जिन घरों पर गेंदे का पौधा या तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है वहां कभी भी किसी तरह का वास्तुदोष उत्पन्न नहीं होता.
यह भी पढ़ें-घर में खुशी और पॉजिटिविटी लानी है तो ये खबर जरूर पढ़ें
- घर पर बने मंदिर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाने से कभी भी नकारात्मक ऊर्जाएं घर के अंदर प्रवेश नहीं करती
- सुबह पूजा के दौरान शंख बजान से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है
- घर पर झाडू को हमेशा उचित स्थान पर ही रखें और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कभी भी झाडू को पैर से स्पर्श ना करें
- ईशान कोण में कोई भी भारी वस्तु और कचरा न रखें ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है
- घर पर उत्तर दिशा में कभी भी स्टोररूम ना बनाएं
- अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो मुख्य द्धार पर श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा लगानी चाहिए
- घर के मंदिर में देवताओं की मूर्तियां या तस्वीरों को आमने-सामने नहीं रखना चाहिए
- कमरे में सूखे हुए फूल नहीं रखने चाहिए, सूखे फूल रखने से आपकी किस्मत भी सूखने लगती है
- घर में वास्तुदोष निवारण यंत्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए
- घर पर तिजोरी इस स्थान पर रखें की खोलते समय तिजोरी का द्वार पूर्व दिशा की ओर खुले
- इस बात का जरूर ध्यान रखें कि खाने की टेबल चौकोर होनी चाहिए न की गोल या ओवल शेप की
- घर पर पूर्वजों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए भूलकर भी पूर्व दिशा या मंदिर में न लगाएं।
- घर के मुखिया का सोने का रूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए
- घर में आइना पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए
तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये तीन पवित्र पौधे, सुख-शांति और धन की होगी बरसात
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.