Vastu Tips: घर में इन चीजों से लगता है भयंकर वास्तु दोष, तुरंत कर लें ठीक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 24, 2022, 06:26 PM IST

घर में इन चीजों के होने की वजह से लगता है भयंकर वास्तु दोष

Vastu Dosh At Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों की वजह से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जान लें वास्तु दोष पैदा करने वाली चीजें क्या हैं.

डीएनए हिंदी: Vastu Dosh-  हर व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र विशेष महत्व रखता है. घर में (Vastu Shastra for House) रखी छोटी से छोटी चीजें हमारे जीवन को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए चीजों को वास्तु के हिसाब से सही दिशा में उचित जगह पर ही रखना चाहिए. कई बार हम इन बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिसकी वजह से वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं. जिससे हमारे जीवन में बहुत सी परेशानी आने लगती है. ऐसे में घर में अक्‍सर कलह का वातावरण बना रहता है, परिवार के लोगों के बीच में तकरार और पति-पत्‍नी के संबंधों में प्‍यार नहीं रहता. ऐसे में हर व्यक्ति के लिए वास्तु से जुड़े नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है. चलिए जानते हैं इन वास्‍तु दोष (Signs of Vastu Dosh at Home)के बारे में..

तस्वीरों के कारण 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों पर तस्वीरें लगा सकते हैं, लेकिन तस्वीरों और मूर्तियों को दीवार पर चिपकाना नहीं चाहिए. इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसके अलावा  घर में भगवान की बड़ी प्रतिमा ना रखें. घर में भगवान की प्रतिमा 1 से लेकर 11 उंगली तक रखना वास्तुसंगत होता है.

हाथ में चांदी का कड़ा पहनना माना जाता है शुभ, इसे पहनने से मन होता है शीतल

गलत दिशा का कमरा किराए पर देने के कारण

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का उत्तर पूर्वी भाग ऊंचा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा इस दिशा में शौचालय भी नहीं बनवाना चाहिए. इससे धन-हानि का संकट बना रहता है और परिवार में अशुभ घटनाएं हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस दिश का बाकी दिशा से नीचे होना और इस दिशा में मंदिर का होना शुभ माना गया है. इसके अलावा अगर कोई कमरा आपने रहने के लिए बनाया है तो कभी भी उत्तर पूर्व का कमरा किराए पर ना दें. 

किचन से जुड़ा वास्‍तु दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का रसोई कभी भी ऐसी दिशा में नहीं होना चाहिए कि द्वार के सामने से ही उसका चूल्हा दिखे. इससे घर की बरकत चली जाती है. इसके अलावा खाना बनाते समय गृहणी का मुख पूर्व की ओर होना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है और घर में लोग कम बीमार होते हैं. रात में भोजन बनाने के बाद चूल्हा और किचन का प्लेटफार्म साफ कर लेना चाहिए. साथ ही जूठा बर्तन रात में सिंक में नहीं रखना चाहिए. ऐसे में रात में ही बर्तन भी धो लें.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

अंदर की तरफ खुलने वाली खिड़कियों के कारण 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का दरवाजा बाहर की ओर खुलना अच्छा नहीं माना जाता है. घर के दरवाजे और खिड़कियां हमेशा अंदर की ओर खुलनी चाहिए. इसके साथ ही दरवाजे और खिड़कियों को खोलने और बंद करने पर उनमें से आवाज नहीं आनी चाहिए. यह शुभ नहीं माना जाता है. इससे भय और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा घर के मुखिया को जीवन में कष्ट भोगना पड़ सकता है.

मधुमक्खी का छत्ता और घर में चमगादड़ आने के कारण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मधुमक्खी का छत्ता लगना अशुभ माना जाता है. ऐसा होने से 6 मास तक वास्तु दोष बना रहता है. इसके अलावा घर में चमगादड़ के जाने से 15 दिनों तक वास्तु दोष रहता है. ऐसी स्थिति में घर की शुद्धि करानी चाहिए. इसके अलावा गिद्ध, और कौआ का भी घर में प्रवेश कर जाना शुभ नहीं नहीं माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

home vastu tips Vastu shashtra Vastu dosh vastu dosh at home