डीएनए हिंदी: (Vastu Tips) जीवन में तरक्की और उन्नति हमारे कर्म भाग्य और घर के वास्तु नियम पर भी निर्भर करते हैं. कई बार वास्तु के गड़बड़ाने की वजह से मेहनत का सही फल नहीं मिल पाता है. यही वजह है कि घर बनवाने से लेकर उसमें सामान रखने तक वास्तु का खास ध्यान रखा जाता है. लेकिन जब बात छत की होती है, तो लोग यहां वास्तु का ध्यान रखना भूल जाती है. छत पर कई बार ऐसा सामान रख देते हैं, जो गलत प्रभाव डालने के साथ ही वास्तु दोष लगाता है. ऐसे में घर की सुख और समृद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसे बचने के लिए घर की छत पर भूलकर भी ऐसा सामान नहीं रखना चाहिए.
घर की छत पर भूलकर भी न रखें ये सामान
-लोग घर की साफ सफाई करते हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग छत की सफाई करना भूल जाते हैं. साथ ही घर की छत पर झाड़ू रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो यह वास्तु दोष लगता है. इसे आर्थिक तंगी आती है.
-ज्यादातर लोग कपड़ों को सुखाने के लिए छत पर रस्सी बांधते हैं. छत पर रस्सी बांधने से वास्तु दोष लगता है. इसके लिए छत पर रस्सी का बंडल न रखें. इसे कामों में बाधा आती है.
-छत पर बांस रखना अशुभ होता है. अगर छत पर बांस रखते हैं तो घर की सुख और समृद्धि प्रभावित होती है. ऐसे में घर की छत पर बांस न रखना ही सही है.
-छत पर कचरा जमा होने से भी वास्तु दोष लगता है. अगर आपके घर के आसपास पेड़ हैं और उसके पत्ते छत पर गिरते हैं तो समय समय पर साफ सफाई करें. छत पर कचरा जमा होने से वास्तु दोष लगता है.
-छत पर टूटे गमले या मटके रखना भी सही नहीं होता है. इसे वास्तु दोष लगता है. जो आपकी तरक्की को प्रभावित करता है.
-घर कर छत पर जंग लगा लोहा या सामान, टूटा फर्नीचर, पुराने अखबार या रद्दी गलती से भी जमा न होने दें. घर की सुख शांति बनाएं रखने के लिए इन सभी चीजों को छत से हटाकर रख दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.