Vastu Shastra: सोते समय सिरहाने रख लें इनमें से कोई एक चीज, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 08, 2023, 03:21 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vastu Shastra: वास्तु के अनुसार कई चीजों को सिरहाने रखकर सोने से आप मानसिक और शारीरिक सेहत के लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: वास्तु में सभी समस्याओं को दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया है. ज्योतिष (Jyotish) और वास्तु में व्यक्ति की मानसिक शांति के लिए भी उपाय (Vastu Remedies) बताएं गए हैं. इन उपायों (Vastu Remedies) से आपको मानसिक शांति मिलती है और साथ ही शारीरिक सेहत में भी आपको लाभ होता है. वास्तु (Vastu) में इसके लिए कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सोते समय सिरहाने रखने से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. ज्योतिषीय अनुसार इन उपायों (Vastu Remedies) को करने से धन-संपदा में भी वृद्धि होती है और व्यक्ति को सफलत मिलती है.

इन 10 चीजों को सिरहाने रखने से मिलेगी सफलता (Vastu Remedies For Getting Success)
1. पानी का लोटा - रात को सोते समय तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह इसे किसी पेड़ की जड़ में चढ़ा दें. इससे सेहत में लाभ होता है.
2. सौंफ - व्यक्ति तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोए तो उसे राहुदोष से मुक्ति मिलती है. बुरे सपने भी नहीं आते हैं और मानसिक परेशानियां दूर होती हैं.
3. दूध - रविवार रात को गिलास में दूध लेकर सिरहाने रख दें. सुबह इस दूध को बबूल के पेड़ पर अर्पित कर दें. यह उपाय करीब 7 रविवार तक करें. यह धन की समस्याओं को दूर करता है.
4. मूली - कुंडली में राहु के पांचवें घर में होने और संतान सुख में कठिनाई होने पर व्यक्ति को मूली सिरहाने रख कर सोना चाहिए. इस समस्या से समाधान के लिए व्यक्ति को 40 दिनों तक 5 मूली सिरहाने रख कर सोना चाहिए. आपको इन मूली को शिव मंदिर में अर्पित कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें Vastu Shastra: परिवार में चाहिए सुख-शांति तो वास्तु के इन 12 नियमों को जान लें, वरना कलह-अशांति छीन लेगी चैन

5. आभूषण - सोते समय अपने सिरहाने सोने और चांदी के सिरहाने रख लेना चाहिए. इससे व्यक्ति मंगल दोष दूर हो जाता है.
6. सुगंधित फूल - तकिये के पास फूल रखकर सोने से शुक्र का प्रभाव बढ़ता है और साथ ही अच्छी नींद आती है. व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी अच्छा होता है.
7. चाकू - सोते समय डरावने सपने आने और बच्चों को डरने से बचाने के लिए तकिये के नीचे चाकू व कैंची रखने चाहिए.
8. लहसुन - लहसुन सिरहाने रखकर सोने से अच्छी नींद आती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
9. हरी इलायची - तकिये के नीचे हरी इलायची रखकर सोने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है.
10. सिक्का - रोगों से परेशान व्यक्ति को अपना सिर पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए. आपको बैडरुम में एक कटोरी में सेंधा नमक के साथ एक रुपए का सिक्का रखना चाहिए. यह रोगों को दूर कर स्वास्थ्य को अच्छा करता है.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर