घर में इन जगहों पर दवाई रखते ही आने लगती हैं बीमारियां, कोई न कोई सदस्य रहता है बीमार, जानें दवा रखने की सही दिशा

नितिन शर्मा | Updated:Jan 06, 2024, 08:08 AM IST

निरोगी काया होने पर व्यक्ति जीवन के सभी सुखों को भोग सकता है, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने पर दुनिया के तमाम सुख भी मन को खुशी नहीं दे पाते. ऐसे में हमारी दवाओं को रखने को लेकर की जानें वाली लापरवाही भी बीमारियों को भगाने की जगह प्रभावित करती है. इससे दवाओं का असर कम हो जाता है.

डीएनए हिंदी: (Medicine Should be Kept In Right Direction) जीवन में अच्छे स्वास्थ्य को सबसे बड़ी संपत्ति बताया गया है.निरोगी काया होने पर व्यक्ति जीवन के सभी सुखों को भोग सकता है, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने पर दुनिया के तमाम सुख भी मन को खुशी नहीं दे पाते. व्यक्ति अपनी बीमारी के चलते उदास और परेशान रहने पर मजबूर हो जाता है. स्वास्थ खराब होने के पीछे आपका लाइफस्टाइल, खानपान से लेकर ​वास्तु दोष भी है. वास्तु दोष घर की गलत दिशा के साथ ही यहां रखें सामान की वजह से भी लगता है. इन्हीं में से एक दवाओं का गलत दिशा में रखा जाना है. दवाओं को गलत दिशा में रखे जानें कि वजह से वास्तु दोष लगता है. इससे घर में कोई न कोई बीमार रहता है. 

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में गलत जगहों पर रखी दवाईयां न सिर्फ घर के लोगों की सेहत को प्रभावित करते हैं. लोगों को हमेशा किसी न किसी बीमारी की चपेट में बनाए रखती है. ऐसे में अगर आप की भी दवाईयां चल रही हैं तो उन्हें उचित स्थान पर रखें. ऐसा न करने की वजह से घर में बीमारी का वास रहेगा. आइए जानते हैं किन ​स्थानों पर 
दवाईयों को नहीं रखना चाहिए और किस जगह पर रखने से बीमारियां दूर हो जाती हैं. 

घर में इन दिशाओं में कभी न रखें दवाईयां

घर के अंदर कभी भी उत्तर और पश्चिम ​कोण वाली दिशाओं में कभी भी दवाईयां न रखें. इन दिशाओं में दवा रखने की वजह से दवाओं का असर बेहद धीमा पड़ जाता है. वहीं दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में दवाएं रखने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए. इससे घर में बीमारी का वास बना रहता है. इसके अलावा किचन में भी दवाओं को नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष बनता है, जो बीमारियों खिचता है. इससे व्यक्ति परेशान रहता है.  

इन जगहों पर न रखें दवा

घर में बेड के सिराहने से लेकर किचन और स्टडी टेबल पर दवाओं को नहीं रखना चाहिए. इन जगहों पर दवा रखने से व्यक्ति का भाग्य प्रभावित होता है. इससे दवाओं का असर तो कम होता ही है. बीमारी घर में ही एक से दूसरे में घूमती रहती है. घर में कोई न कोई बीमारी से ग्रस्त रहता है. 

घर में इन जगहों पर रखें दवा 

घर में हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में दवाएं रखना शुभ होता है. यहां फस्र्ट एड किट रखन भी शुभ होता है. इससे व्यक्ति हमेशा सेहतमंद रहता है. बीमारियों का प्रभाव भी तेजी से बढ़ता है. अगर बीमार व्यक्ति दवा ले रहा है तो वह जल्द ही ठीक भी हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vastu Tips Vastu Shastra For Medicine Never Keep Medicine On These Direction Vastu Dosh Cause