Mental Health Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ऐसी पेंटिंग, अशांति और मानसिक तनाव होगा हावी, जानें अन्य वास्तु नियम 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 20, 2023, 02:36 PM IST

घर में भूलकर भी न लगाएं ऐसी पेंटिंग, अशांति और मानसिक तनाव होगा हावी

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इन चीजों को रखना घर की अशांति और मानसिक तनाव बढ़ता है. जानिए अन्य वास्तु टिप्स.

डीएनए हिंदी: वास्तु शास्र के अनुसार घर में रखीं चीजें अगर सही दिशा व स्थान पर न हों तो व्यक्ति के जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यही कारण है कि लोग घर बनवाने से लेकर घर की सजावट तक में वास्तु नियमों (Vastu Niyam) का खास ख्याल रखते हैं. क्योंकि हर व्यक्ति का यही सपना होता है, कि वह हंसी खुशी से रहे और उसके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर के हर एक कोने में पॉजीटिव एनर्जी का वास होता है. 

ऐसे में आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे नियमों के (Vastu Tips For Home) बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो करने से आपके घर की शांति के साथ आपकी मानसिक शांति भी बनी रहेगी. 

घर में न लगाएं ऐसी फोटो 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी रोते हुए बच्चों की फोटो, डूबते सूरज की तस्वीर और बेडरूम में समुद्र की तस्वीर, बारिश की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. क्योंकि इससे मानसिक तनाव बढ़ता है और आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra: हाथ से इन 5 चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, बड़ी मुसीबत आने का मिलता है संकेत

बच्चों का कमरा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में बच्चों का कमरा बनवाना चाहिए और बच्चों को दक्षिण या फिर पूर्व दिशा की ओर सिर रखकर सोना चाहिए. इससे उनका मन शांत रहता है. 

मेडिटेशन रूम

घर में एक मेडिटेशन रूम जरूर होना चाहिए. घर का उत्तर-पूर्व कोना मेडिटेशन रूम के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि अपना मुख पूर्व दिशा की ओर ही रखें.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Home: ये वास्तु नियम आपके नए घर को बना देंगे स्वर्ग, शिफ्ट होने से पहले कर लें ये खास उपाय

भगवान गणेश की पूजा

घर में भगवान गणेश की पूजा अवश्य कराएं, इससे घर का वातावरण हमेशा शांत रहेगा और आपके काम में किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं आएगी. 

इस दिशा में न लगाएं भगवान की तस्वीर 

इसके अलावा घर में कभी पश्चिम दिशा में भगवान की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे आपको बाधाओं और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

इस बात का भी रखें खास ख्याल

घर के मुख्य द्वार पर सजावट के लिए लगे हुए आम के पत्ते और फूल जब सुख जाएं, तो उन्हें फौरन हटा देना चाहिए. क्योंकि इससे घर में हमेशा नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.