Vastu Tips For Bed Room: घर में शादीशुदा पुरुष या महिला का समय अपने बेडरूम में बीतता है. वास्तु में भी घर के अंदर बेडरूम का विशेष महत्व होता है. इसमें दिशा से लेकर रखें सामान की वजह से वास्तुदोष प्रकट हो जाता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को आर्थिंक तंगी से लेकर घरेलू कलह और अलगावाद तक झेलना पड़ता है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले अपने बैडरूम से इन 5 चीजों को दूर करना ही बेहतर है. अगर आप भी अपने बेडरूम में लंबे समय तक इन चीजों को रखते हैं तो आज ही निकालकर बाहर कर दें. अन्यथा यह आपकी जेब से लेकर रिश्तों तक को खराब कर सकती है.
वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो शादीशुदा जीवन के बीच बेडरूप एक ऐसी जगह है, जहां पति पत्नी एक साथ सबसे ज्यादा बिताते हैं. ऐसी स्थिति में वास्तु का प्रभाव उन्हें पास और वास्तु दोष दूर कर सकता है. यही वजह है कि वास्तु एक्सपर्ट्स बेडरूम से इन चीजों को बाहर निकालने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं...
बेडरूम में न रखें ये चीजें
झूठे बर्तन
घर में अक्सर लोग चाय पीने से लेकर खाना खाने तक के बाद झूठे बर्तनों को बेड या बेडरूम ही अन्य किसी टेबल पर रख देते हैं. ऐसा करना वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं होता. यह नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है. इसका व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. कंगाली आने लगती है और जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है.
जूते चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को बेडरूप के अंदर कभी जूते चप्पल नहीं उतारने चाहिए. बाहर से आने पर बेडरूम में जूते चप्पल ले जाने से बचना चाहिए. आपकी यह आदत वास्तुदोष प्रकट करती है. इससे घर की शांति भंग होती है. रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बेडरूप में रहने वाले पति पत्नी को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
बेड के नीचे कचरा न होने दें जमा
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में बेड के नीचे कचरा जमा होने से रोकना चाहिए. बेड के नीचे जमा होने वाला कचरा वास्तुदोष प्रकट करने के साथ ही घर की बरकत और पति पत्नी के संबंधों को खराब करता है. इससे मां लक्ष्मी नाराज होकर घर की चौखट से ही लौट जाती हैं.
बेडरूम में न रखें झाड़ू
घर की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू मां लक्ष्मी जी का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए कभी भी बेडरूम में झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. इससे पति पत्नी के बीच मनमुटाव होता है. घर से बरकत चली जाती है. साथ ही परिवार में प्यार खत्म हो जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से