Vastu Tips: खाना खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, घर से उड़ जाएगी बरकत, पाई-पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज

नितिन शर्मा | Updated:Sep 23, 2023, 06:38 PM IST

किसी भी व्यक्ति के जीवन में भोजन का सबसे बड़ा महत्व होता है. भोजन के बाद ही हमारी आंखों खुलती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है, लेकिन भोजन के उपरांत कुछ गलतियां आपको एक एक पाई के लिए मोहताज बना सकती हैं. इन्हें करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

डीएनए हिंदी: जीवन में भोजन का सबसे बड़ा महत्व होता है. इसके लिए व्यक्ति दिन रात एक करता है. आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता है. इसकी तमाम वजह हो सकती है, लेकिन जिन्हें खाना मिल रहा है. उन्हें भगवान का हर घड़ी शुक्रिया करना चाहिए. साथ ही कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए. शास्त्रों में बताया गया है कि भोजन में मां अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए भोजन करने से पहले और उसके भोजन के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करना चाहिए. इसके कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इसे वास्तु दोष लगता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करने के तरीके से लेकर उसके बाद की जाने वाली गतिविधियों  से वास्तु दोष लग सकता है. आपकी एक गलती इसे प्रभावित कर सकती है, जिसके चलते घर में कंगाली, नकारात्मकता का प्रवेश हो सकता है. खाना खाने के बाद जानें वाली इन ग​लतियों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इसे घर में आर्थीक तंगी, कर्ज चढ़ता है. व्यक्ति पाई पाई के लिए मोहताज हो जाता है. आइए जानते हैं व्यक्ति को भोजन के बाद व्यक्ति को भूलकर भी कौन सी गल​तियां नहीं करनी चाहिए. अगर आप इन्हें कर रहे हैं तो तुरंत सुधार लें. 

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में इन जीवों को खाना खिलाने से दूर होंगे पितृदोष, जीवन में आ रही बाधाएं होंगी दूर

खाने से जुड़े ये हैं नियम

-घर में जिस जगह बनता है. वहां मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए घर की रसोई और खाना बनाने का जो भी स्थान हो. उसे साफ सुथरा रखें. वहां गंदगी न जमा होने दें. साथ ही रात को किचन में भूलकर भी झूठे बर्तन न छोड़ें. रात के बर्तन सुबह में साफ करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. यह गलती वास्तु दोष को प्रभावित करती है. ऐसे घर से बरकत चली जाती है. 

-जिस थाली में खाना खाते हैं. उसमें भूलकर भी हाथ नहीं धोने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है. कुछ लोगों की आदत होती है कि वह खाना खाने के बाद उसी थाली में हाथ धो लेते हैं. ऐसा करना बड़ा दोष होता है. इसे घर की लक्ष्मी जानें के साथ ही बरकत उड़ जाती है. इसे व्यक्ति को स्वास्थ्य और ​धन हानि का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति एक एक रुपये के लिए मोहताज हो जाता है. 

मिट्टी के नीचे उगने वाली इस सब्जी से कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, इम्यूनिटी से लेकर हेल्थ को मिलेंगे ये 6 बेनिफिट्स

-थाली में खाने के हिसाब से ही भोजन लें. कभी भी थाली में भोजन न छोड़ें. इसे मां लक्ष्मी नाराज होती है. साथ ही बड़ा पाप लगता है. इसलिए थाली अपनी भूख के अनुसार ही लें. थाली में कभी भी भोजन का एक कण भी न छोड़ें. 

-रसोई में जिस भी जगह पर पानी रखने की जगह हो, वहां सुबह और शाम के समय दीपक जलाना चाहिए. इसे मां लक्ष्मी और अन्नपूर्ण प्रसन्न होती हैं. घर में अन्न और धन के भंडार भरती हैं. किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ती.  

Parivartini Ekadashi 2023: 25 या 26 कब है परिवर्तिनी एकादशी, इस बार बन रहे 3 दुर्लभ संयोग, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

-घर की रसोई को मंदिर की तरह ही पवित्र स्थान दर्जा दिया गया है. इसलिए रसोई घर में शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए. स्नान करने के बाद भी खाना पकाना चाहिए. 

-घर में कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना न पकाना चाहिए और न ही खाना चाहिए. भोजन बनाने के लिए उत्तर या फिर पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vastu Tips For Food Vastu Shastra Vastu Dosh Impact Life