डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर से संबंधित कई नियमों के बारे में बताया गया है. वस्तुओं को रखने की दिशाओं से संबंधित बहुत से नियम (Vastu Tips) हैं जिन्हें मानने से जीवन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे ही वास्तु में भोजन खाने से संबंधित नियम (Vastu Tips) भी बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि इन नियमों (Vastu Tips For Food) का पालन न किया जाए तो मां लक्ष्मी की नाराजगी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. खाने के इन नियमों (Vastu Tips) का न मानने पर सेहत पर भी असर पड़ता है. तो चलिए आपको खाने से जुड़े इन वास्तु नियमों (Vastu Tips For Food) के बारे में बताते हैं.
भूलकर भी न करें खाने से जुड़ी ये गलतियां (Vastu Tips For Food)
- दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए. यह दिशा मृत्यु के देव यम की मानी जाती है. इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से व्यक्ति की आयु कम होती है.
- पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके भी भोजन नहीं करना चाहिए. इस दिशा में मुख करके खाने से व्यक्ति की सेहत बिगड़ सकती है.
- भोजन करने के लिए उत्तर और पूर्व दिशा को उचित माना जाता है. आपको इन्हीं दिशा में मुंह करके खाना चाहिए. इन दोनों ही दिशाओं को देव दिशा माना जाता है.
हनुमान जी की कृपा के लिए करें इन चमत्कारिक मंत्रों का जाप, बजरंगबली लगाएंगे बेड़ा पार
- सिर ढककर और जूते पहनकर खाने से भोजन का अपमान होता है. बिस्तर पर बैठकर खाने से भी नुकसान होता है. बिस्तर पर खाना खाने से धन का अभाव होता है.
- नहाने और साफ कपड़े पहनने के बाद ही भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा दोनों प्रसन्न होती हैं.
- रसोई घर के आसपास या ऐसी जगह भोजन करना चाहिए. जहां पर प्राकृतिक प्रकाश और हवा आती है. सुखद और शांतिपूर्ण वातावरण में भोजन करना चाहिए.
- सुबह सूर्योदय से पहले और शाम को सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए. इन नियमों का पालन करने से भोजन आसानी से पच जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.