जिस तरह कुंडली में ज्योतिष का महत्व है. उसी तरह घर के लिए वास्तु शास्त्र को विशेष माना जाता है. इसमें घर की सही दिशा से लेकर उसमें सामान रखने की सही जगह बताई गई है. इसमें बताया गया है कि कौन सी वस्तु कहां और किस दिशा में रखनी चाहिए. इससे भाग्य जागृत होता है. रोग और दोषों से मुक्ति् मिलती है. वहीं गलत दिशा में रखी चीजें वास्तुदोष प्रकट करती हैं. इसकी वजह से व्यक्ति मानसिक, शारीरिक से लेकर आर्थिंक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
हिंदू धर्म में घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. यही वजह है कि इसमें साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही रसोई घर की देख-भाल करने और उसमे रखीं जाने वाली चीज़ो के लिया वास्तु शास्त्र में कई नियम बताये गये हैं. भूलकन भी इनमें गलती करने या फिर इस तरह के सामान को रखने से घर में दरिद्रता और कंगाली का वास होता है. व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति बिगड़ने लगती है. घर के लोगों में मनमुटाव और समस्याएं आती है. आइए जानते हैं किचन में किन चीजों को रखने से वास्तु दोष प्रकट होता है...
किचन में भूलकर भी न रखें ये चीजें
-किचन में कभी भी टूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाएिह. इसके साथ ही ऐसे बर्तनों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है. घर में खाने पीने तक की परेशानी पैदा कर सकती हैं.
-किचन में भूलकर भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष प्रकट होता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसकी वजह झाड़ू को मां लक्ष्मी का कारक माना जाना है. यह घर में दरिद्रता को बढ़ावा देता है.
-आज के समय में पैकिंग फूड का चलन तेजी से चल पड़ा है. ऐसे में रसोई घर के अंदर प्लास्टिक के कंटेनर नहीं रखनी चाहिए. इनका किचन के अंदर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बनते हैं. इसकी वजह से परेशानी आती है.
-किचन के अंदर कभी भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए. इसकी वजह किचन में झूठे बर्तनों से लेकर सामान भी इधर उधर रखा रहता है. यह भगवान का अनादर माना जाता है. इससे अनिष्ट होने लगता है.
-किचन में भूलकर भी शीश यानी दर्पण नहीं रखना चाहिए. यह वास्तु दोष प्रकट करता है. इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. यह कर्ज और कंगाली की वजह बनता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.