Vastu Tips For Plant: गलत तरीके से रखा ये प्लांट तो आर्थिंक संकट पैदा कर देगा मनीप्लांट, हो जाएंगे कंगाल

Written By नितिन शर्मा | Updated: Sep 21, 2024, 09:27 AM IST

वास्तु शास्त्र का जीवन में बड़ा महत्व होता है. यह पौधे को भी प्रभावित करता है. इसमें की गई गलतियां कंगाली की वजह बन सकती है.

Vastu Tips For Money Plant: वास्तु शास्त्र में घर बनाने से लेकर उसमें रखा सामान को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. इसी में कई ऐसे पेड़ पौधे भी बताएं गये हैं, जिन्हें घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह घर में सुख शांति और धन संपत्ति को आकर्षित करती है. ऐसा ही एक पौधा मनी प्लांट है, जिसे घर में रखना बेहद शुभ होता है. लेकिन इसे रखने के दौरान वास्तु नियमों का अनदेखा करते हैं तो यह पैसा आकर्षित करने की जगह आपको कंगाल कर सकती है. इसके अलावा घर में रोग और कलह बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में भूलकर भी मनी प्लांट को इस दिशा में नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं मनी प्लांट रखने की सही दिशा और लाभ...

यह है मनी प्लांट रखने की सही दिशा (Money Plant Right Direction)

अगर आपके घर में मनी प्लांट लगा हुआ है तो इसके परिणाम भी गलत ही मिलते हैं. यह पैसा आकर्षित करने की जगह घर की बरकत को उड़ा देता है. यही वजह है कि मनी प्लांट को सही दिशा में रखना चाहिए. मनी प्लांट को भूलकर भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे वास्तु दोष प्रकट होता है. वहीं मनी प्लांट को लगाने की सही दिशा दक्षिण पूर्व दिशा है. इसी में मनी प्लांट लगाने से लाभ प्राप्त होता है. 

मनी प्लांट लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाना ही शुभ माना जाता है. इसे बाहर लगाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही मनी प्लांट को कांच की बोतल में लगाना चाहिए. साथ ही समय समय पर इसका पानी बदलते रहना चाहिए. साथ ही मनी प्लांट को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. अगर इसकी पत्तियां सूख गई हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें. साथ ही ध्यान रखें कि मनी प्लांट बेल जमीन को टच न करें. 

इन बातों का भी रखें ध्यान

मनी प्लांट को शुक्रवार के दिन पानी में कच्चा दूध मिलाकर पौधे में अर्पित करें. इससे धन संबंधित समस्याएं खत्म हो सकती है. इसी के साथ ही मनी प्लांट की जड़ को लाल धागे से बांध लें. अपनी आर्थिंक स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है. इसके प्रभाव से सुख समृद्धि प्राप्त होती है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.