Vastu Tips For Home: घर से वास्तुदोष को दूर कर देंगे ये उपाय, मिलेगी सुख संपत्ति और अपार सफलता

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 26, 2024, 07:20 AM IST

घर बनाने से लेकर उसमें सामान रखने और उठने बैठने तक में वास्तु के नियमों का खास महत्व है. इसमें गलती करने या विरुद्ध चलने पर वास्तुदोष लगता है. यह व्यक्ति के जीवन को कठिनाईयों से भर देता है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो कुछ उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं.

Vastu Dosh Upay And Remedies:  घर में गलत जगह पर बना रूम, किचन या टॉयलेट से लेकर उल्टा सीधी जगह रखा सामान भी वास्तु दोष को प्रकट करता है. घर में वास्तु दोष लगने से उसमें रहने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है. लोगों को आर्थिंक तंगी से लेकर रोग, क्लेश समेत कई तरह के अलग अलग कष्टों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में छोटी छोटी साज सज्जा और बदलाव से आप घर से वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं. घर में सुख शांति और रोग को भगाने के लिए कुछ वास्तु नियमों को अपनाया जा सकता है. इससे जल्द ही आपको अपनी स्थिति में पॉजिटिव बदलाव दिख जाएंगे. 

वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार, घर में दशा दिशा से लेरक हर सामान तत्व और भावना का प्रतीक होता है. यह हमारे जीवन में किसी न किसी तरह प्रभाव डालता है. यही वजह है कि यह वास्तुदोष का भी कारण बनता है. ऐसे में वास्तु दोषों को दूर करने के लिए घर की अंदर की साजसज्जा आपकी मदद कर सकती है. आइए जानते हें घर से वास्तुदोष से मुक्ति के उपाय...

घर के वास्तुदोष को दूर कर देंगे ये उपाय

लीविंग रूम

अगर आपके घर में क्लेश चल रहा है. परिवार में फूट पड़ रही है. तो लीविंग रूम को उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर बनाये. ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में दवाइयां रख दें. इससे वास्तुदोष दूर होगा. घर में सकारात्मक असर दिखेगा. गृहक्लेश से मुक्ति मिल सकती है. 

कमजोर हो रही है आर्थिंक स्थिति

अगर आपको लगता है कि खूब धन आने के बाद भी आपकी आर्थिंक स्थिति खराब हो रही है. पैसा आने के साथ ही खर्च हो रहा है. बरकत नहीं हो पा रही है तो दक्षिण-पूर्व दिशा क्षेत्र से नीला रंग हटा दें. इस दिशा में हल्का नारंगी,गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करें.  इसके अलावा घर में बने मकरी के जालों को साफ कर दें. कहीं भी धूल-गंदगी को जमने न दें. 

घर में पौधों को पानी दें

वास्तुदोष से मुक्ति के लिए घर में रखे पौधों को पानी दें. नियमित रूप से ऐसा करने से वास्तुदोष दूर होता है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा में ओवरहैड वाटर टैंक की व्यवस्था कर दें. यह बेहद शुभ और लाभदायक होता है. घर के अंदर पूजा घर के दरवाज़े खोलते और बंद करते समय सावधानी बरतें. इनसे अगर आवाज आती है तो इन्हें तुरंत ठीक कराएं. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.