Vastu Tips: घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, जरा सी गलती से झेलने पड़ेंगे भारी कष्ट

Aman Maheshwari | Updated:Jul 02, 2023, 02:34 PM IST

Vastu Tips For Home

Vastu Tips For Home: पूर्वजों की तस्वीर लोग घर में कही भी तस्वीरें लगा देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. इसके लिए वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए.

डीएनए हिंदीः लोग अपने घरों में पूर्वजों यानी परिवार के के मृत लोगों की तस्वीरें लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर में बुजुर्गों की तस्वीर (Vastu Tips) लगाने से उनका आशीर्वाद बना रहता है सुख-समृद्धि बनी रहती है. लोग घर में कही भी तस्वीरें (Vastu Tips) लगा देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. घर में सभी चीजों के लिए वास्तु के नियमों (Vastu Tips For Home) का पालन करना होता है. ऐसे ही पूर्वजों की तस्वीर भी वास्तु नियम (Vastu Tips For Home) के अनुसार ही लगानी चाहिए. ऐसा न करने पर लाभ की वजह कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए आपको पूर्वजों की फोटो लगाने की सही जगह और दिशा (Vastu Tips For Home) के बारे में बताते हैं.

पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Vastu Tips For Ancestors Pictures)
- पूर्वजों की तस्वीरें कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. रसोई में पूर्वजों की तस्वीर लगाना भी अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में कलह बढ़ती है और सुख-शांति का नाश होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मध्य भाग में भी पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए ऐसा करने से मान-सम्मान की हानि होने लगती है. 

सपने में मरे हुए लोगों का दिखना देता है कई संकेत, जानें इन सपनों का अर्थ, शुभ या अशुभ

- पूर्वजों की तस्वीर को हमेशा फ्रेम में लगाकर किसी जगह पर रखना चाहिए. दीवार पर फोटो को लटकाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपको जीवन में पितृ दोष का सामना करना पड़ता है.
- मृत व्यक्ति की तस्वीर किसी जीवित व्यक्ति के पास कभी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की आयु पर नकारात्मक असर पड़ता है. व्यक्ति की आयु कम हो सकती है.

इन जगहों पर लगाएं पूर्वजों की तस्वीरें (Vastu Tips For Home)
- पितरों की तस्वीर उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा में तस्वीर लगाने से उनकी नजर दक्षिण दिशा पर रहती है जिसे यम की दिशा माना जाता है.
- इस दिशा में फोटो लगाने से अकाल मृत्यु और संकट से बचाव होता है. घर के ऊपरी कमरे के ईशान कोण में पूर्वजों की तस्वीर लगाना भी शुभ होता है. इससे दिशादोष से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vastu Tips vastu tips for home Vastu Tips For Ancestors Pictures Vastu Shastra Tips for Home