Vastu Dosh Upay: किचन से बेडरूम तक, घर में गलत दिशा में रखी ये चीजें बनती हैं भयंकर वास्तु दोष का कारण

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 19, 2023, 09:18 AM IST

घर में गलत दिशा में रखी ये चीजें बनती हैं भयंकर वास्तु दोष का कारण

Vastu Tips For Home: बेडरूम से लेकर किचन तक, घर में गलत दिशा में रखी ये चीज़ें भयंकर वास्तु दोष का कारण बनती हैं. इसलिए इसे तुरंत इस जगह से हटा दें.

डीएनए हिंदीः घर में वास्तु दोष हो तो लाख कमाने के बावजूद भी पैसों की किल्लत बनी रहती है, परिवार में कोई न कोई बीमार रहता है और बने काम भी बिगड़ने लगते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष तब पैदा होता है, जब कोई सामान सही दिशा या सही स्थान पर न रखा हो. इसलिए घर में कोई भी सामान रखने से (Vastu Tips For Home) पहले वास्तु से जुड़े नियम जरूर जान लें. अगर आप घर में कुछ चीजों को सही दिशा या स्थान पर रखेंगे तो इससे वास्तु दोष दूर होगा और घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी. आज हम आपको घर के बेडरूम से किचन तक में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें गलत दिशा या स्थान पर रखने से भयंकर वास्तु दोष (Vastu Dosh) लगता है. अगर आपके घर में भी ये चीजें गलत जगह पर रखी हैं तो तुरंत इन्हें हटा कर कहीं और शिफ्ट कर दें...

बेडरूम में बेड के सामने आईना

बेडरूम में बिस्‍तर के सामने आईना होना बहुत ही अशुभ माना जाता है और यह वास्‍तु दोष होने की एक बड़ी वजह है. ऐसे में अगर आपके घर में भी ऐसा है तो इसे तुरंत इस जगह से हटा दें. इससे अक्‍सर पति और पत्‍नी में झगड़ा होता है और सुख शांति का अभाव बना रहता है. इसलिए भूलकर भी बिस्‍तर के सामने आईना न लगाएं. अगर आप इसे हटा नहीं सकते तो ढक दें.

आंखें हो रही हैं खराब या आई फ्लू से हैं परेशान, सुबह-शाम करें चाक्षुषोपनिषद मंत्र का जाप

किचन में एक ही दिशा में गैस स्‍टोव और पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में भी किचन में एक ही दिशा में गैस स्‍टोव और पानी का स्रोत है तो यह भी एक बड़ा वास्‍तु दोष है और इसे तुरंत सही कर लें. वास्तु के मुताबिक़ रसोई में गैस स्‍टोव को दक्षिण दिशा में रखना सबसे अच्‍छा माना जाता है और इस दिशा में इन चीजों को रखने से आपसी संबंध मधुर बने रहते हैं और पैसों की कमी नहीं होती.

दरवाजे और खिड़की टूटा होना

वहीं अगर आपके घर में खिड़की दरवाजे टूटे हैं या फिर उनसे आवाज आती है तो यह एक बड़ा वास्‍तु दोष का कारण बनता है. ऐसे में टूट-फूट की मरम्‍मरत करवा लें. बता दें कि खिड़की दरवाजों से किसी प्रकार की आवाज आने से नकारात्‍मक ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है. इसलिए समय समय पर इनके कब्‍जों में तेल डालते रहें ताकि इससे आवाज न आए.

घर के मध्‍य भाग में भारी सामान रखना

इसके अलावा अगर आपके घर के मध्‍य भाग यानी कि घर के बीचोंबीच में कोई भारी सामान रखा है तो उसे तुरंत हटा दें. इससे परिवार के मुखिया पर कर्ज का बोझ बना रहता है और उसे कभी मुक्ति नहीं मिलती. ऐसे में भूलकर भी घर के बीच में कोई भारी सामान न रखें. साथ ही यह घर में सकारात्‍मक ऊर्जा के प्रवाह को भी बाधित करता है.

घर के मुख्‍य द्वार के सामने कोई रुकावट

घर में सकारात्‍मक ऊर्जा के संचार के लिए मुख्‍य द्वार का साफ-सुथरा और व्‍यवस्थित होना बहुत ही जरूरी है. इसके अलावा ध्‍यान दें कि मुख्‍य द्वार के ठीक सामने कोई बड़ा पेड़ या फिर कोई बड़ा खंबा या फिर कोई अन्‍य प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और आपके घर से दूर चली जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vastu Dosh Upay Vastu dosh vastu tips for home vastu tips for bedroom Vastu Tips For Kitchen